Solved GK MCQ Questions with Answers – NCERT Books

Facebook
WhatsApp
Telegram
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Me
Solved GK MCQ Questions with Answers – NCERT Books; In this post you will get Solved GK MCQ Questions with Answers.  Along with this, you have been told the complete explanation of the answer along with the question. It is very useful for your all type of government competitive exams especially Bank PO & Clerk, UPSC, IAS, PCS, HPPSC, UPPCS, HPSC, MPPSC, SSC Indian Railway, GATE etc.

Solved GK MCQ Questions with Answers - NCERT Books

1. राष्ट्रीय आय क्या है ?
(a) यह एक वर्ष में किसी देश में उत्पादित सभी वस्तुओं तथा सेवाओं का धन मूल्य है।
(b) यह दो साल में किसी देश में उत्पादित सभी वस्तुओं तथा सेवाओं का धन मूल्य है।
(c) यह पांच साल में देश में उत्पादित सभी वस्तुओं तथा सेवाओं का धन मूल्य है।
(d) यह एक वर्ष में देश के बाहर निर्मित सभी वस्तुओं तथा सेवाओं का धन मूल्य है।
उत्तर- (a)
  • राष्ट्रीय आय एक वर्ष में किसी देश में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं तथा सेवाओं का मौद्रिक मूल्य होता है।
  • इसमें विदेशों से अर्जित शुद्ध आय भी शामिल होती है।
  • मार्शल के अनुसार, ‘किसी देश की श्रम एवं पूंजी उस देश के प्राकृतिक संसाधनों के साथ मिलकर प्रतिवर्ष कुछ भौतिक एवं अभौतिक वस्तुओं का उत्पादन करता है जिसमें सेवाएं भी शामिल होती है। इसी के बाजार मूल्य को राष्ट्रीय आय कहते हैं।
2. सिंधु घाटी की सभ्यता गैर-आर्य थी, क्योंकि-
(a) वह नगरीय सभ्यता थी।
(b) उसकी अपनी लिपि थी।
(c) उसकी खेतिहर अर्थव्यवस्था थी।
(d) उसका विस्तार नर्मदा घाटी तक था।
उत्तर- (a)
  • सिंधु घाटी की सभ्यता गैर-आर्य मुख्य रूप से इसलिए थी, क्योंकि वह नगरीय सभ्यता थी, जबकि आर्य सभ्यता ग्रामीण थी।
3. मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे ?
(a) इंदिरा गांधी
(b) टी. एन. शेषन
(c) किरन बेदी
(d) विनोबा भावे
उत्तर- (d)
  • फिलीपींस के रेमन मैग्सेसे फाउंडेशन द्वारा वर्ष 1957 में स्थापित मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्तकर्ता प्रथम भारतीय आचार्य विनोबा भावे थे।
  • उन्हें वर्ष 1958 में सामाजिक न्याय और शांति निर्माण के अंतर्गत भूदान आंदोलन प्रारंभ करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया था।
  • इसे एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है।
4. फिल्म ‘गांधी’ में गांधी का अभिनय किसने किया?
(a) बेन किंग्सले
(b) रिचर्ड एटनबरो
(c) नसीरुद्दीन शाह
(d) रोशन सेठ
उत्तर- (a)
  • फिल्म गांधी वर्ष 1982 में रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित की गई, जिसमें बेन किंग्सले ने गांधी की भूमिका निभाई थी।

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा संगीत वाद्य इंडोइस्लामिक उत्पत्ति का नहीं है?
 (a) सितार
(b) तबला
(c) सारंगी
(d) शहनाई
उत्तर-(c)
  • तुर्क लोग अपने साथ रबाब और सारंगी जैसे कई बाद्य यंत्र तथा नई संगीत पद्धतियां और नियम भी लाए थे।
  • वर्तमान सितार का आविष्कार खुसरो खां ने किया।
  • तबले को लाने का श्रेय अमीर खुसरो को दिया जाता है।

 

6. कौन-से प्रसिद्ध भारतीय ‘गुरुदेव’ के नाम से जाने जाते थे ?
(a) रवींद्रनाथ टैगोर
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) लाला लाजपत राय
 (d) बी.आर. अम्बेडकर
उत्तर- (a)
  • ‘गुरुदेव’ की संज्ञा प्रसिद्ध साहित्यकार एवं नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर को प्रदान की गई है।
  • रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म कलकत्ता नगर में 7 मई, 1861 को श्री देवेंद्रनाथ टैगोर और शारदा देवी के 14वें बालक के रूप में हुआ था।
  • वर्ष 1901 में उन्होंने शांतिनिकेतन में एक विद्यालय प्रारंभ किया, जो विश्व भारती नाम से विश्वविख्यात विश्वविद्यालय में परिवर्तित हो गया।
  • वर्ष 1913 में उनके गीतों की पुस्तिका, ‘गीतांजलि’ को साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
7. ‘ऑपरेशन पोलो’ जुड़ा है-
(a) भारत छोड़ो आंदोलन से
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
(c) जूनागढ़ राज्य में सैनिक कार्यवाही से
(d) हैदराबाद राज्य में सैनिक कार्यवाही से
उत्तर- (d)
  • हैदराबाद रियासत में सैनिक कार्यवाही के दौरान ऑपरेशन पोलो’ चलाया गया था।
  • यह ऑपरेशन 13-18 सितंबर, 1948 के मध्य चलाया गया था।

 

 

8. रेग्युलेटिंग एक्ट पारित किया गया-
(a) 1773 में
(b) 1774 में
(c) 1785 में
(d) 1793 में
उत्तर- (a)
  • ब्रिटिश सरकार ने कंपनी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कुप्रशासन को दूर करने के लिए 1773 ई. का रेग्युलेटिंग एक्ट पारित किया।
  • इसके तहत मद्रास एवं बंबई प्रेसीडेंसियों को कलकत्ता प्रेसीडेंसी के अधीन कर दिया गया।
  • बंगाल के गवर्नर को अब अंग्रेजी क्षेत्रों का गवर्नर जनरल कहा गया। बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स को बनाया गया।

 

 

9. स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल थे-
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) राजेंद्र प्रसाद
(c) लॉर्ड माउंटबेटन
(d) बी. आर. अंबेडकर
उत्तर- (a)
  • सी. राजगोपालाचारी वर्ष 1948-50 के दौरान स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय और अंतिम गवर्नर जनरल थे।
  • इस पद पर वे 26 जनवरी, 1950 तक रहे। वर्ष 1952-1954 तक वे मद्रास के मुख्यमंत्री रहे।
  • वर्ष 1959 में विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेसी नेताओं से मतभेद के कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़कर स्वतंत्र पार्टी का गठन किया।
10. भारत के स्वतंत्र होते समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था ?
(a) विंस्टन चर्चिल
(c) हैरोल्ड मैकमिलन
(b) क्लीमेंट एटली
(d) लॉर्ड माउंटबेटन
उत्तर- (c)
  • भारत की स्वतंत्रता के समय क्लीमेंट आर. एटली ब्रिटिश प्रधानमंत्री थे।
  • उनका कार्यकाल वर्ष 1945-1951 था। इस दौरान ब्रिटेन में लेबर पार्टी सत्ता में थी।

 

HPSSC Steno Typist 2022 Post Code 995 Solved Paper 2022

 

11. 1946 के ‘कैबिनेट मिशन का नेतृत्व किया गया था-
(a) लॉर्ड वेवेल द्वारा
(b) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(c) क्लीमेंट एटली
(d) सर. पी. लॉरेंस
उत्तर- (d)
  • ब्रिटेन में 26 जुलाई, 1945 को एटली के नेतृत्व में ब्रिटिश मंत्रिमंडल ने सत्ता ग्रहण की
  • नौसेना विद्रोह के बाद 19 फरवरी, 1946 को (द्वितीय विश्व युद्ध के बाद) भारत सचिव लॉर्ड पैथिक लॉरेंस ने भारत में संवैधानिक सुधारों के लिए एक शिष्टमंडल भेजने का निर्णय लिया ।
  • इसके अध्यक्ष भारत मंत्री लॉर्ड पैथिक लॉरेंस थे तथा अन्य दो सदस्य स्टैफोर्ड क्रिप्स तथा ए.वी. एलेक्जेंडर थे।
  • कैबिनेट मिशन 24 मार्च, 1946 को दिल्ली आया ।
12. सुभाष चंद्र बोस ने फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना किस वर्ष की थी ?
(a) 1936 ई.
(b) 1937 ई.
(c) 1938
(d) 1939 ई.
उत्तर- (d)
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था।
  • उन्होंने वर्ष 1919 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से “स्नातक की उपाधि प्राप्त की और वर्ष 1920 में वह भारतीय नागरिक सेवा (I.C.S.) में उत्तीर्ण हुए।
  • वर्ष 1938 हरिपुरा एवं वर्ष 1939 त्रिपुरी में कांग्रेस के अध्यक्ष बने।
  • वर्ष 1939 में कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र देकर फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की तथा वर्ष 1941 में जर्मनी चले गए।
  • उन्होंने वर्ष 1943 में आजाद हिंद फौज की कमान संभाली। प्रायः उन्हें ‘नेताजी’ के नाम से स्मरण किया जाता है।
13. दक्षिण ध्रुव की खोज किसने की थी ?
(a) रॉबर्ट पियरी
(c) जॉन कैबोट
(b) एमंडसन
(d) तस्मान
उत्तर-(b)
  • दक्षिणी ध्रुव की खोज एमंडसन ने तथा उत्तरी ध्रुव की खोज रॉबर्ट पिवरी ने की थी।
14. विश्व की सबसे गहरी खाई ‘मरियाना खाई’ कहां स्थित है ?
(a) हिंद महासागर में
(b) अटलांटिक महासागर में
(c) आर्कटिक महासागर में
 (d) प्रशांत महासागर में
उत्तर- (d)
  • मरियाना या चैलेंजर गर्त प्रशांत महासागर में मरियाना द्वीप के पूर्वी भाग पर चाप के आकार में फैला है।
  • इसकी उत्पत्ति प्लेटों के क्षेपण से हुई है।
  • इस गर्त की खोज वर्ष 1948 में एच.एम.एस. चैलेंजर II नामक जलयान द्वारा की गई।
  • इसकी अनुमानित गहराई 11033 मी. है। यह विश्व का सबसे गहरा गर्त है।
15. सुंडा ट्रेंच कहां है?
(a) हिंद महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) अंध महासागर
(d) मेक्सिको की खाड़ी
उत्तर- (a)
  • सुंडा ट्रेंच इससे पहले जावा ट्रेंच के नाम से जाना जाता था।
  • यह पूर्वोत्तर हिंद महासागर में स्थित है।
  • इसकी लंबाई 2,600 किमी. तथा गहराई 7,725 मी. है।.
16. सूर्य की बाह्यतम परत को कहते हैं-
(a) वर्णमंडल
(b) प्रकाशमंडल
(c) किरीट (कोरोना)
 (d) स्थलमंडल
उत्तर-(c)
  • सूर्य के सतह का तापमान छः हजार डिग्री सेंटीग्रेट तथा इसके केंद्र का तापमान 15 मिलियन डिग्री सेंटीग्रेट है।
  • सूर्य के धरातल से ऊपर वाले मंडल को तीन भागों-प्रकाशमंडल, वर्णमंडल और कोरोना में विभाजित किया गया है।
  • संवहनीय मेखला की सतह अर्थात सूर्य के धरातल को प्रकाशमंडल (फोटोस्फेयर) कहते हैं।
  • वर्णमंडल (क्रोमोस्फेयर) सूर्य का वायुमंडल है। यह प्रकाशमंडल के ऊपर एक आवरण के रूप में फैला है।
  • कोरोना सूर्य के वायुमंडल का सबसे बाहरी आवरण है, जो वर्णमंडल के ऊपर पाया जाता है।
  • इसका विस्तार कई मिलियन किमी. तक पाया जाता है।
17. स्मैश’ शब्द का संबंध किस खेल से जुड़ा हुआ है ?
(a) वॉलीबॉल
(b) हॉकी
(c) लॉन टेनिस
(d) क्रिकेट
उत्तर-(c)
  • “स्मैश लॉन टेनिस से जुड़ा एक शब्द है।
  • स्मैश वह शॉट होता है। जो हिटर द्वारा सिर के ऊपर से सर्विस के रूप में मारा जाता है।
18. किस दिन विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है ?
(a) 20 मार्च
(b) 1 मार्च
(c) 20 दिसंबर
(d) दिसंबर
उत्तर- (d)
  • विश्व एड्स दिवस प्रत्येक वर्ष दिसंबर को मनाया जाता है।
  • 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है।
  • 20 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया जाता है।
19. ‘वन महोत्सव’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) वृक्षों को काटना
(b) वृक्षारोपण
(c) वृक्षों का आनुवांशिक परिवर्तन
 (d) खेती में बढ़ोत्तरी
उत्तर-(b)
  • वन महोत्सव भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रति वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाने वाला एक महोत्सव है।
  • यह 1950 के दशक में पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता को अभिव्यक्त करने वाला एक आंदोलन था।
  • तत्कालीन कृषि मंत्री कन्हैयालाल मणिकलाल मुंशी ने इसका सूत्रपात किया था।
20. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह को ‘पृथ्वी का जुड़वां’ भी कहा जाता है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
 (d) शनि
उत्तर-(b)
  • शुक्र ग्रह का आकार और बनावट लगभग पृथ्वी के बराबर है। इसलिए शुक्र को पृथ्वी का ‘सिस्टर प्लेनेट’ भी कहा जाता है।
  • इसे पृथ्वी का ‘जुड़वां ग्रह भी कहते हैं।

 

 

21. चीन की संसद जानी जाती है-
(a) नेशनल एसेंबली
(b) नेशनल पीपुल्स कांग्रेस
(c) द नेशनल पार्लियामेंट ऑफ़ चीन
(d) द हाउस ऑफ डेमोक्रेसी ऑफ चीन
उत्तर-(b)
  • चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के नाम से जानी जाती है।
  • यह विश्व की सबसे बड़ी संसद है।
  • चीन के राजनैतिक नेतृत्व को ‘प्रिंसलिंग’ नाम से जाना जाता है।

 

 

22. तस्लीमा नसरीन लेखिका नहीं हैं-
(a) लज्जा की
(b) उतल हवा की
(c) अमार माया भेला की
(d) आमार सोनार बांगला की
उत्तर- (d)
  • आमार सोनार बांगला की रचना गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा की गई। थी, जो वर्ष 1905 में बंगाल विभाजन के समय गाया गया था, बाद में यही बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान बना। अन्य तीनों पुस्तकें तस्लीमा नसरीन की रचनाएं हैं।

 

 

23. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसंधान केंद्र का नाम है-
(a) दक्षिण गंगोत्री
(b) मैत्री
(c) हिमाद्रि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
  • उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसंधान केंद्र का नाम हिमाद्रि है।
  • दक्षिण गंगोत्री, मैत्री और भारती दक्षिणी ध्रुव में भारत के अनुसंधान केंद्र हैं।
24. भारत ने दाशमिक मुद्रा प्रणाली किस वर्ष शुरू की थी?
(a) 1955
(b) 1956
(c) 1957
(d) 1958
उत्तर-(c)
  • भारत ने दाशमिक मुद्रा प्रणाली वर्ष 1957 में अपनाई और एक रुपये को 100 समान पैसों में बांटा गया क्योंकि वर्ष 1957 से पहले भारतीय रुपया 16 आनों में विभाजित था।
25. देश में कौन से तीन वर्षों की अवधि को ‘योजना अवकाश’ के रूप में मनाया गया था?
(a) 1965-68
(b) 1966-69
(c) 1968-71
 (d) 1969-72
उत्तर-(b)
  • वर्ष 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध से पैदा हुई स्थिति, दो साल लगातार भीषण सूखा पड़ने, मुद्रा का अवमूल्यन होने, कीमतों में हुई वृद्धि तथा योजना उद्देश्यों के लिए संसाधनों में कमी और तृतीय पंचवर्षीय योजना की असफलता के कारण ‘चौथी योजना’ को अंतिम रूप देने में देरी हुई। इसलिए इसके स्थान पर चौथी योजना के प्रारूप को ध्यान में रखते हुए वर्ष 1966 से 1969 तक तीन वार्षिक योजनाएं बनायी गई। इस अवधि को योजना अवकाश (Plan Holiday) कहा गया है।
  • वर्तमान में योजना आयोग का स्थान नीति आयोग ने ले लिया है
26. वैश्वीकरण का अर्थ है-
(a) अर्थव्यवस्था का एकीकरण
(b) वित्तीय बाजार का एकीकरण
(c) घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण
(d) अर्थव्यवस्था के विभिन्न खंडों का एकीकरण
उत्तर-(c)
  • ‘वैश्वीकरण’ का तात्पर्य घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण है।
  • शब्द ‘वैश्वीकरण का उपयोग अर्थशास्त्रियों के द्वारा वर्ष 1980 से किया जाता रहा है।
  • वर्ष 1960 के दशक में इसका उपयोग सामाजिक विज्ञान में किया जाता था।
27. सरकार द्वारा लगाए गए अवरोधों या प्रतिबंधों को हटाना कहलाता है-
(a) वैश्वीकरण
(b) निजीकरण
(c) उदारीकरण
(d) द्विपक्षीय समझौता
उत्तर-(c)
  • सरकार द्वारा लगाए गए अवरोधों या प्रतिबंधों को हटाना उदारीकरण की प्रक्रिया का हिस्सा है।
28. सर सी. वी. रमन को उनके किस प्रयोग के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(a) प्रकाश परावर्तन
(b) प्रकाश विक्षेपण
(c) प्रकाश प्रकीर्णन
(d) प्रकाश परिक्षेपण
उत्तर-(c)
  • सर सी. वी. रमन को वर्ष 1930 में भौतिकी में प्रकाश प्रकीर्णन के प्रयोग के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था।
29.कैमरा में प्रतिबिंव की लक्ष्णता निम्न में से कौन तय करता है?
(a) द्वारक (ऐपर्चर)
(b) उद्भासन का समय
(c) लेंस की फोकस दूरी
(d) कैमरा का आकार
उत्तर- (a)
  • कैमरा में प्रतिबिंब की तीक्ष्णता (Sharpness) द्वारक (Aperture) के आकार पर निर्भर करती है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!