Solved GK MCQ Questions with Answers – NCERT Books

Facebook
WhatsApp
Telegram
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Me

Solved GK MCQ Questions with Answers – NCERT Books; In this post you will get Solved GK MCQ Questions with Answers. , Along with this, you have been told the complete explanation of the answer along with the question. It is very useful for your all type of government competitive exams especially Bank PO & Clerk, UPSC, IAS, PCS, HPPSC, UPPCS, HPSC, MPPSC, SSC Indian Railway, GATE etc.

Solved GK MCQ Questions with Answers - NCERT Books
Solved GK MCQ Questions with Answers – NCERT Books
1. भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां मिलता है ?
(a) नीलगिरि पहाड़ियां
(b) शिवालिक पहाड़ियां
(c) नल्लमाला पहाड़ियां
(d) नर्मदा घाटी
उत्तर- (d)
  • भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य मध्य प्रदेश के पश्चिमी नर्मदा क्षेत्र में अवस्थित ‘हथनौरा’ (होशंगाबाद) नामक पुरास्थल से प्राप्त हुआ।
  • इसकी खोज पुरातत्वविद् अरुण सोनकिया द्वारा 5 दिसंबर, 1982 में किया गया था
2. एक रुपये के नोट किसके द्वारा जारी किए जाते हैं ?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(c) भारत के राष्ट्रपति
 (d) भारत सरकार
उत्तर- (d)
  • भारत में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया को मुद्रा जारी करने का एकाधिकार प्राप्त है।
  • एक रुपये के नोट तथा सिक्के और छोटे सिक्के भारत सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं।
3. ध्वनि की तीव्रता को किस में मापते हैं ?
(a) डेसीबल
(b) डेसिमल
(c) ppm
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (a)
  • ध्वनि की तीव्रता को ‘डेसीबल (Decibel) में मापते हैं।
  • ध्वनि की सामान्य मापन इकाई डेसीबल संक्षेप में db कहलाती है।
  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार, 45 से 55 डेसीबल तक शोर की स्वीकार्य सीमा है।
  • सबसे अधिक रॉकेट इंजन की ध्वनि 180-200 डेसीबल होती है।

 

4. सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरजा देवी का संबंध है-
(a) बनारस घराने से
(c) जयपुर घराने से
(b) लखनऊ घराने से
(d) उपर्युक्त में किसी से नहीं
उत्तर- (a)
  • सुविख्यात डुमरी गायिका गिरजा देवी का संबंध बनारस घराने से है।
5. सिंधु सभ्यता संबंधित है-
(a) प्रागैतिहासिक युग से
(b) आद्य ऐतिहासिक युग से
(c) ऐतिहासिक युग से
d) उत्तर-ऐतिहासिक युग से
उत्तर-(b)
  • सैंधव सभ्यता आद्य ऐतिहासिक काल की सभ्यता है, क्योंकि यहां पर लेखन कला का ज्ञान तो है, किंतु अभी तक इसे पढ़ा नहीं जा सका है। अतः इतिहास निर्माण में इसका प्रयोग नहीं किया जा सकता है।
6. जापान की संसद को क्या कहा जाता है?
(a) रिक्सडेग
(c) कोर्टेज
(b) डायट
(d) सेजिम
उत्तर-(b)
  • डायट जापान की संसद है।
  • रिक्सडेग स्वीडन की संसद है।
  • कोर्टज स्पेन की संसद है।
  •  सेजिम (Sejm) पोलैंड की संसद का निचला सदन है।

 

7. पीतल किससे बनता है?
(a) तांबा और टिन
(b) टिन और सीसा
(c) तांबा और जिंक
(d) तांबा, टिन और जिंक
  • पीतल, तांबा और जिंक का मिश्रित रूप है।
  • इसमें तांबा और जिंक का अनुपात गुण के आधार पर अलग-अलग रहता है।
  • इसका उपयोग सोने की तरह चमकने के कारण सजावट में किया जाता है तथा जहां कम घर्षण की आवश्यकता होती है वहां इसका प्रयोग किया जाता है। जैसे-ताले, गियर, वाल्व तथा वाद्ययंत्र में।
  • यह अन्य धातुओं से लचीला होता है।

 

  HP Junior Scale Stenographer 2022 Solved Exam

8. खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी –
(a) नवपाषाण काल में
(b) मध्यपाषाण काल में
(c) पुरापाषाण काल में
 (d) प्रोटोऐतिहासिक काल में
उत्तर- (a)
  • खाद्यान्नों का उत्पादन सर्वप्रथम नवपाषाण काल में हुआ। यही वह समय है, जब मनुष्य कृषि कर्म से परिचित हुआ।
9. किस दर पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्य बैंकों से धन उधार लेता है?
(a) बैंक दर
(b) रेपो दर
(c) रिवर्स रेपो दर
(d) सांविधिक तरलता दर
  • रिवर्स रेपो दर वह दर है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों से धन उधार लेता है।
  • जब कभी बैंकों के पास दिन-भर के काम-काज के बाद बड़ी रकमें बची रह जाती हैं, वे उस रकम को रिजर्व बैंक में रख दिया करते हैं, जिस पर आर.बी.आई. उन्हें ब्याज दिया करता है। ब्याज की यह दर ही रिवर्स रेपो दर कहलाती है।

 

10. भारत में पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार / शिल्पी किसे कहा जाता है?
(a) आचार्य नरेंद्र देव
(c) बी. आर. मेहता
(b) जी. बी. के. राव
(d) एल. एम. सिंघवी
उत्तर-(c)
  • भारत के ‘पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार या शिल्पी बलवंत राय मेहता को कहा जाता है।
  • वर्ष 1957 में भारत सरकार ने सामुदायिक विकास कार्यक्रम (1952) तथा राष्ट्रीय विस्तार सेवा (1953) द्वारा किए गए कार्यों की जांच और उनके बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए गठित की थी। इस समिति ने नवंबर, 1957 में अपनी रिपोर्ट सौंपी।
  • इस रिपोर्ट में ‘लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण और त्रि-स्तरीय पंचायत प्रणाली (ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर) की सिफारिश की गई थी
  • उपाय सुझाने के लिए बलवंत राय मेहता की अध्यक्षता में एक त्रिस्तरीय समिति वनी जोकि आगे चलकर भारत में पंचायती राज व्यवस्था का आधार बनी।
11. NABARD किसका संक्षिप्त रूप है ?
(a) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल रीफाइनेंस एंड डेवलपमेंट
(b) नेशनल बोर्ड ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट
(c) नेशनल एकेडमी ऑफ बैंकिंग एंड एग्रीकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट
(d) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट
उत्तर -(d)
  • नाबार्ड नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (National Bank for Agricultureand Rural Development) का संक्षिप्त रूप है।
  • यह देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु वित्त उपलब्ध कराने वाली शीर्ष संस्था है।
  • इसकी स्थापना 12 जुलाई, 1982 को की गई थी।
  • इसका प्रमुख कार्य केवल ऐसी संस्थाओं एवं बैंकों को पुनर्वित्त प्रदान करना है जो ग्रामीण क्षेत्र के विकास में संलग्न हैं।
  • यह औद्योगिक वित्त संस्था नहीं है।
12. मीनामाता रोग किस कारण से हुआ था?
(a) पारा
(c) कैडमियम
(b) सीसा
(d) जस्ता
उत्तर- (a)
  • जापान के समुद्र तट पर स्थित मीनामाता शहर में वर्ष 1956 में पारे के प्रदूषण के कारण मीनामाता रोग फैल गया था।

 

13. निम्न में से किसका संबंध संयुक्त राष्ट्र संघ से नहीं है?
(a) सामान्य सभा
 (b) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(c) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
(d) ट्रस्टीशिप काउंसिल
उत्तर-(b)
  • संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर, 1945 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय न्यूयॉक में स्थित है।
  • संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार, इसके अंग है-महासभा (General Assembly) सुरक्षा परिषद (Security |Council) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् (Economic and Social Council), न्यासी परिषद (Trusteeship Council), अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) एवं सचिवालय (Sec- retariat ) एमनेस्टी इंटरनेशनल विश्व के प्रमुख गैर-सरकारी संगठनों में से एक है, जिसका मुख्यालय लंदन में है।

HPSSC Assistant Computer Programmer 2022 Solved Exam

14. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व है?
(a) कार्बन
(b) आयरन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
उत्तर- (d)
  • सजीव पदार्थ के संयोजन में ऑक्सीजन की मात्रा सर्वाधिक (65.00%) होती है। इसके बाद कार्बन ( 18.5%) हाइड्रोजन (9.5%) और नाइट्रोजन (3.20% ) की मात्रा होती है।
15. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई थी
(a) 1991 में
(b) 1995 में
(c) 1997 में
(d) 1999 में
उत्तर-(b)
  • वर्ष 1947 में गैट (GATT – General Agreement on tarifs and Trade) की स्थापना के बाद से बहुराष्ट्रीय व्यापार प्रणाली के विकास के फलस्वरूप 1 जनवरी, 1995 को विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई।
  • विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय जेनेवा में स्थित है।
  • इसके उद्देश्य निम्नलिखित हैं- (i) जीवन स्तर में वृद्धि करना  (ii) पूर्ण रोजगार एवं प्रभावपूर्ण मार्ग में वृहतस्तरीय, परंतु ठोस वृद्धि करना   (iii) वस्तुओं के उत्पादन एवं बहुपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देना।

 

16. अशोक मेहता समिति ने निम्नलिखित की सिफारिश की
(a) पंचायती राज की त्रि-स्तरीय सरकार
(b) पंचायती राज की द्वि-स्तरीय सरकार
(c) पंचायती राज की एकल स्तरीय सरकार
(d) पंचायती राज की बहु-स्तरीय सरकार
उत्तर-(b)
  • 1977 में गठित अशोक मेहता समिति ने अगस्त, 1978 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी
  • इसमें पंचायती राज के लिए त्रि-स्तरीय प्रतिमान के स्थान पर द्वि-स्तरीय प्रतिमान की संस्तुति की गई थी।
  • इसमें जनपद स्तर पर जिला परिषद तथा 15000 से 20000 जनसंख्या (गांवों के समूह) पर मंडल पंचायत के गठन का सुझाव था।
17. तारों के टिमटिमाने का क्या कारण है?
(a) प्रकाश का परिक्षेपण
(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(c) वायुमंडलीय परावर्तन
 (d) वायुमंडलीय अपवर्तन
उत्तर- (d)
  • तारों का प्रकाश विभिन्न वायुमंडलीय परतों से अपवर्तन के पश्चात हम तक पहुंचता है जिसके कारण रात में तारे चमकते हुए दिखायी पड़ते हैं।
18. केंद्र में द्वैध शासन किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया?
(a) 1909 के अधिनियम
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
 (d) भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
उत्तर-(c)
  • भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत केंद्र में द्वैध शासन’ एक नए अखिल भारतीय संघ की स्थापना तथा प्रांतों में द्वैध शासन व्यवस्था को समाप्त करने का प्रावधान किया गया (प्रांतों में द्वैध शासन का उपबंध 1919 के अधिनियम द्वारा किया गया था)।
  • केंद्र में द्वैध शासन के तहत संघीय विषयों को दो भागों में बांटा गया-आरक्षित (Reserved) और हस्तांतरित विषय (Transferred Subjects) ।

19. किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश संसद ने चाय और चीन के साथ व्यापार को छोड़कर ईस्ट इंडिया कंपनी के भारत के साथ व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया था ?

(a) 1813 का चार्टर अधिनियम
(b) 1833 का चार्टर अधिनियम
(c) 1853 का चार्टर अधिनियम
(d) 1873 का चार्टर अधिनियम
उत्तर- (a)
  • 1813 के चार्टर अधिनियम के माध्यम से ब्रिटिश संसद ने चाय और चीन के साथ व्यापार को छोड़कर ईस्ट इंडिया कंपनी के भारत के साथ व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया था।
  • 1833 के चार्टर अधिनियम द्वारा कंपनी के समस्त व्यापारिक कार्य समाप्त कर दिए गए तथा भविष्य में कंपनी को केवल राजनैतिक कार्य ही करने थे।
20. निम्नलिखित में से किससे किनसे भारत में अंग्रेजी शिक्षा की नींव पड़ी?
1. 1813 का चार्टर एक्ट
2. जनरल कमेटी ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन, 1823
3. प्राच्यविद् एवं आंग्लविद् विवाद
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 afte 3
उत्तर- (d)
  • ईस्ट इंडिया कंपनी ने ओरिएंटल शिक्षा की प्रचलित प्रणाली को हतोत्साहित किया तथा पश्चिमी शिक्षा और अंग्रेजी भाषा को बढ़ावा दिया।
  • 1813 के चार्टर अधिनियम में भारत में शिक्षा के प्रसार के लिए प्रतिवर्ष एक लाख रुपये खर्च करने के प्रावधान को अपनाया गया।
  • 1823 ई. में जनरल कमेटी ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन का गठन किया गया, जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा के लिए एक लाख रुपये देने (Grant) की थी।
  • समिति में 10 यूरोपीय सदस्य शामिल थे, जिसके अध्यक्ष लॉर्ड मैकाले थे। इसके बाद गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम कैवेंडिश बैटिक (1828 1835 ई.) के शासनकाल में 7 मार्च, 1835 को लॉर्ड मैकाले के प्रस्ताव को स्वीकृत कर भारत में अंग्रेजी को उच्च शिक्षा का माध्यम मान लिया गया।
  • भारत में आंग्ल (Anglicist) शिक्षा के समर्थकों के नेता ट्रेविलियन थे, जबकि एच.टी. प्रिंसेप प्राच्य (Orientalist) शिक्षा के समर्थकों के नेतृत्वकर्ता थे।

 

21. वाहन पीछे से आने वाली वस्तुओं को देखने के लिए किसका प्रयोग करते हैं?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) उत्तल दर्पण
(d) अवतल दर्पण
उत्तर-(c)
22. पर्यावरण में शामिल हैं-
(a) अजैव कारक
(b) जैव-कारक
(c) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
(d) अजैव और जैव-कारक
 उत्तर- (d)
  • पर्यावरण में जैव व अजैव-कारक शामिल होते हैं।
  • जैव-कारकों के अंतर्गत उत्पादक, उपभोक्ता तथा अपघटक आते हैं।
  • अजैव- कारकों के अंतर्गत कार्बनिक पदार्थ, अकार्बनिक पदार्थ तथा जलवायु कारक आते हैं।
23. फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौन-से होते हैं?
(a) लाल, नीला, पीला
(b) लाल, पीला, हरा
(c) लाल, नीला, हरा
(d) नीला, पीला, हरा
उत्तर-(c)
  • फोटोग्राफी में प्राथमिक रंग लाल, नीला और हरा होता है।

 

24. ‘गरीबी हटाओ’ नारा कौन-सी योजना में शामिल किया गया था?
(a) प्रथम योजना
(b) दूसरी योजना
(c) पांचवीं योजना
(d) चौथी योजना
उत्तर-(c)
  • पांचवीं पंचवर्षीय योजना (1974 – 1979) में पहली बार गरीबी उन्मूलन (Poverty alleviation) पर जोर दिया गया था।
  • इसके साथ ही इस योजना में रोजगार तथा सामाजिक न्याय पर भी जोर दिया गया था ।
  • ‘गरीबी हटाओ’ नारा इसी योजना के दौरान दिया गया था।
25. पृथ्वी का विशालतम पारिस्थितिक तंत्र है-
(a) बायोम
(b) जलमंडल
(c) स्थलमंडल
(d) जीवमंडल
उत्तर- (d)
  • जैवमंडल (Biosphere) मिट्टी, शैल, जल तथा वायु की पतली पोषण करता है।
  • जैवमंडल एक आधारभूत ग्रहीय तंत्र परत है, जो पृथ्वी के चतुर्दिक आवरण मंडल के रूप में व्याप्त सबसे बड़ा पारिस्थितिक तंत्र है जिसके साथ जीवित जीव (Liv- ing Organisms) संबंधित हैं
  • यह मंडल जीवों को भरण- (Basic Global System) होता है, जिसके जैविक (Biotic) एवं अजैविक (Abiotic) दो संघटक होते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!