Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 Answer Key

Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 Answer Key

Facebook
WhatsApp
Telegram
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Me

Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 – आज के इस ब्लॉग में हम Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 Answer Key  पर चर्चा करेंगे | इस ब्लॉग में हमने केवल सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स तथा सामान्य हिंदी के प्रश्नों पर अधिक ध्यान दिया है जोकि अन्य राज्यों की परीक्षायो के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं। यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो हमारे द्वारा लिखित Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 Answer Key ब्लॉग को  निश्चित रूप से  देखे ।

 

Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 Solved Questions 1 to 40

 

Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 Solved Questions 1 to 40
Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 Solved Questions 1 to 40

 

 

1. स्पोर्ट्स फॉर ऑल (SFA) स्पोटिंग सर्विसेज किस इवेंट के पावर्ड-बाय स्पॉन्सर के रूप में शामिल हुई ?

  • (A) वुमेन अंडर-19 वर्ल्ड कप
  • (B) खेलो इंडिया यूथ गेम्स
  • (C) एफआईएच वुमेन हॉकी
  • (D) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

सही उत्तर – (D) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

 

2. वयम रक्षामह (हम रक्षा करते हैं) किस सशस्त्र बल का आदर्श वाक्य है ?

  • (A) भारतीय तट रक्षक
  • (B) भारतीय नौसेना
  • (C) भारतीय वायु सेना
  • (D) भारतीय सेना

सही उत्तर – (A) भारतीय तट रक्षक

 

3. निम्नलिखित में से किस शहर में आयुष मंत्रालय ने विश्व होम्योपैथी दिवस पर वैज्ञानिक सम्मेलन आयोजित किया ?

  • (A) जयपुर 
  • (B) नई दिल्ली
  • (C) भोपाल
  • (D) शिमला

सही उत्तर – (B) नई दिल्ली

 

4. 27 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक में निम्नलिखित में से किस हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया था ?

  • (A) मैसूरू हवाई अड्डा
  • (B) केम्पेगौडा हवाई अड्डा
  • (C) मैंगलोर हवाई अड्डा
  • (D) शिवमोग्गा हवाई अड्डा

सही उत्तर – (D) शिवमोग्गा हवाई अड्डा

 

5. किस देश को टैक्स हेवन के रूप में जाना जाता है, जिसने पहली बार ‘फेडरल कॉर्पोरेट टैक्स प्रस्तावित किया है ?

  • (A) फिनलैंड
  • (B) मॉरीशस
  • (C) संयुक्त अरब अमीरात
  • (D) स्विट्जरलैंड

सही उत्तर – (C) संयुक्त अरब अमीरात

 

6. कौन सा शहर 2023 में 5वें आसियान-भारत व्यापार शिखर सम्मेलनका मेजबान है ? 

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) कुआलालंपुर 
  • (C) ढाका
  • D) सिंगापुर शहर

सही उत्तर – (B) कुआलालंपुर 

 

भारत के टाटा समूह और किस देश के समकक्ष के बीच एक संयुक्त उद्यम है ?

  • (A) यूएसए
  • (B) इजरायल
  • (C) फ्रांस
  • (D) जापान

सही उत्तर – (A) यूएसए

 

7. उत्तर-पश्चिम में अंतर-उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र के मध्य में, शुष्क और गर्म हवाओं को ‘ ________’  के रूप में जाना जाता है।

  • (A) लू
  • (B) मैंगो शावर
  • (C) नोर वेस्टर्स
  • (D) ब्लोसम विंड 

सही उत्तर – (A) लू

 

8. भारत ______ का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक है। 

  • (A) मूँगफली
  • (B) गेहूँ 
  • (C) चावल
  • (D) दालों

सही उत्तर – (D) दालों

 

9. तुमल्लापल्ले, जहाँ यूरेनियम के विशाल भंडार पाए जाते हैं, निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?

  • (A) झारखंड
  • (B) केरल
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) आंध्र प्रदेश

सही उत्तर – (D) आंध्र प्रदेश

 

10. FSI 2021 के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे बड़ा वन क्षेत्र है ?

  • (A) मध्य प्रदेश 
  • (B) गुजरात
  • (C) कर्नाटक
  • (D) आंध्र प्रदेश

सही उत्तर – (A) मध्य प्रदेश 

 

11. निम्नलिखित में से कौन सा सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता प्रस्तुत करता है ?

  • (A) जली हुई ईंट की इमारतें
  • (B) पहले वास्तविक मेहराब
  • (C) पूजा की इमारतें
  • (D) कला और वास्तुकला

सही उत्तर – (A) जली हुई ईंट की इमारतें

 

12. ब्राह्मण ग्रन्थ वे पुस्तकें हैं

  • (A) भक्ति सिद्धांत से
  • (B) कर्मकांड से
  • (C) योग से
  • (D) ध्यान से

सही उत्तर – 

 

13. दक्षिण भारत के मंदिरों में पाए जाने वाले शक्तिशाली प्रवेशद्वार कहलाते हैं

  • (A) शिखर
  • (B) गोपुरम
  • (C) मीनार के थे।
  • (D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (B) गोपुरम

 

14. निम्नलिखित में से किस शासक को “अभिनव भारताचार्य” के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) राणा प्रताप
  • (B) राणा कुंभा
  • (C) हेमचंद्र विक्रमादित्य
  • (D) महाराजा सूरजमल

सही उत्तर – (B) राणा कुंभा

 

15. 1940 के ‘अगस्त प्रस्ताव ने की गारंटी देकर कांग्रेस से समझौता करने की कोशिश की।

  • (A) एक नया संविधान बनाने के लिए एक प्रतिनिधि भारतीय निकाय की स्थापना
  • (B) अल्पसंख्यकों के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार का आश्वासन 
  • (C) भारत का कोई विभाजन नहीं होगा
  • (D) दलित वर्गों के लिए अलग निर्वाचक मंडल प्रदान नहीं किया जाएगा

सही उत्तर – (A) एक नया संविधान बनाने के लिए एक प्रतिनिधि भारतीय निकाय की स्थापना

 

Also Read – HPTET Shastri Exam 2023 Answer Key: Did You Crack The Code? Find Out Here!” 

 

16. भारत की सबसे उत्तरी सीमा है

  • (A) 36°4’N अक्षांश
  • (B) 37° 8’N अक्षांश
  • (C) 37°6’N अक्षांश
  • (D) 36°12’N अक्षांश

सही उत्तर – (C) 37°6’N अक्षांश

 

17. 10,000 फीट से ऊपर विश्व की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है ?

  • (A) राष्ट्रीय राजमार्ग 3
  • (B) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
  • (C) राष्ट्रीय राजमार्ग 12
  • (D) राष्ट्रीय राजमार्ग 18

सही उत्तर – (A) राष्ट्रीय राजमार्ग 3

 

18. अरब सागर में स्थित द्वीपों (भारतीय) की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या है ? 

  • (A) वे सभी आकार में बहुत छोटे हैं।
  • (B) वे सभी प्रवाल मूल के हैं।
  • (C) उनके पास बहुत शुष्क जलवायु है ।
  • (D) वे  मुख्य भूमि के विस्तारित हिस्से हैं।

सही उत्तर – (B) वे सभी प्रवाल मूल के हैं।

 

19. अहोम जनजातियाँ कहाँ से प्रवासित हुई ?

  • (A) श्रीलंका
  • (B) अफगानिस्तान
  • (C) म्यांमार
  • (D) ईरान

सही उत्तर – (C) म्यांमार 

 

20. अजंता के चित्र किसकी कहानियों को चित्रित करते हैं ?

  • (A) रामायण
  • (B) महाभारत
  • (C) जातक
  • (D) पंचतंत्र

सही उत्तर – (C) जातक

 

21. इलाहाबाद का अशोक स्तंभ किसके शासनकाल के बारे में जानकारी प्रदान करता है ?

  • (A) चंद्रगुप्त मौर्य
  • (B) चंद्रगुप्त प्रथम
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) चंद्रगुप्त द्वितीय

सही उत्तर – (C) समुद्रगुप्त

 

 

22. निम्नलिखित में से कौन पहली भारतीय महिला थी जो अंतरिक्ष में गई थी ?

  • (A) शिरिषा बंदला
  • (B) सुनीता विलियम्स
  • C) कोनेरू हम्पी
  • (D) कल्पना चावला 

सही उत्तर – (D) कल्पना चावला 

 

23. निम्नलिखित में से कौन कभी कार्यवाहक राष्ट्रपति नहीं बना ?

  • (A) वी.वी. गिरि
  • (C) बी.डी. जत्ती
  • (B) जाकिर हुसैन
  • (D) एम. हिदायतुल्लाह

सही उत्तर – (B) जाकिर हुसैन

 

24. निम्नलिखित में से किस महिला को स्वतंत्रता आंदोलन की ग्रैंड ओल्ड लेडी” के रूप में जाना जाता है ?

  • (A) सरोजिनी नायडू
  • (B) सुचेता कृपलानी
  • (C) अरुणा आसफ अली
  • (D) एनी बेसेंट

सही उत्तर – (C) अरुणा आसफ अली

 

25. किस व्यक्ति को “भारत का बर्ड मैन” कहा जाता है ?

  • (A) सलीम अली
  • (B) डॉ. रहेंद्र प्रसाद
  • (C) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह
  • (D) सलमान खान

सही उत्तर – (A) सलीम अली

 

Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 Answer Key
Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 Answer Key

 

26. अमजद अली खान निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं ?

  • (A) गिटार 
  • (B) वीणा
  • (C) सितार
  • (D) सरोद

सही उत्तर – (D) सरोद

 

27. यामिनी कृष्णमूर्ति निपुण प्रतिपादक हैं

  • (A) कथक की
  • (B) भरतनाट्यम की
  • (C) ओडिसी की
  • (D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (B) भरतनाट्यम की

 

28. _ _ _ _ _ _ को लोकप्रिय रूप से “फ्लाइंग सिख” के नाम से जाना जाता है।

  • (A) मनिंदर सिंह
  • (B) युवराज सिंह
  • (C) संदीप सिंह
  • (D) मिल्खा सिंह

सही उत्तर – (D) मिल्खा सिंह

 

29. नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक थे

  • (A) अमर्त्य सेन
  • (B) सी वी रमन
  • (C) हरगोविंद खुराना
  • (D) सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर

सही उत्तर – (B) सी वी रमन 

 

30. भारत का शेक्सपियर किसे कहा जाता है ?

  • (A) महाकवि कालिदास
  • (B) रवींद्रनाथ टैगोर
  • (C) मदर टेरेसा
  • (D) भारथियार

सही उत्तर – (A) महाकवि कालिदास

 

Also Read Economics Most Important Questions In Hindi 2023

 

31. निम्नलिखित में से कौन सा क्योटो प्रोटोकॉल का प्राथमिक एजेंडा है ?

  • (A) ग्रीनहाउस गैसों के मानवजनित स्रोतों को नियंत्रित करें ।
  • (B) खतरनाक अपशिष्ट का विनियमन
  • (C) परमाणु ऊर्जा के उत्पादन को विनियमित करें।
  • (D) ग्लोबल वार्मिंग का विनियमन

सही उत्तर – (A) ग्रीनहाउस गैसों के मानवजनित स्रोतों को नियंत्रित करें ।

 

32. ‘नमामि गंगे’ परियोजना के मुख्य स्तंभ कौन से हैं ?

  • (A) मल उपचार आधारभूत संरचना
  • (B) रिवर फ्रंट विकास
  • (C) रिवर सतह सफाई
  • (D) ये सभी

सही उत्तर – (D)

 

33. रामसर संरक्षण क्या है ?

  • (A) यह आर्द्रभूमि के संरक्षण और विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में है।
  • (B) यह वनों के संरक्षण के बारे में है।
  • (C) यह खनिज संसाधनों के संरक्षण के बारे में है।
  • (D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर -(A) यह आर्द्रभूमि के संरक्षण और विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में है।

 

34. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम, भूमि और अन्य संसाधनों पर जंगल में रहने वाले समुदायों के अधिकारों से संबंधित है ?

  • (A) भारतीय वन अधिनियम, 1927
  • (B) वन अधिकार अधिनियम (FRA), 2006
  • (C) भारतीय वन संशोधन अधिनियम, 2019
  • (D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (B) वन अधिकार अधिनियम (FRA), 2006

 

35. ओजोन परत की रक्षा के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सम्मेलन है ?

  • (A) बेसल सम्मेलन
  • (B) बॉन सम्मेलन
  • (C) वियना सम्मेलन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (C) वियना सम्मेलन

 

36. इनमें से किस गैस को सरकार द्वारा प्रदूषण निवारण और नियंत्रण अधिनियम द्वारा निश्चित सीमा से अधिक जारी करने की अनुमति नहीं है ?

  • (A) सल्फर डाइऑक्साइड
  • (B) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (A) सल्फर डाइऑक्साइड

 

37. जलवायु परिवर्तन का वनों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है ?

  • (A) जैव-विविधता में वृद्धि
  • (B) उत्पादकता में वृद्धि
  • (C) कार्बन पृथक्करण में वृद्धि
  • (D) जंगल की आग और कीट के प्रकोप में वृद्धि

सही उत्तर – (D) जंगल की आग और कीट के प्रकोप में वृद्धि

 

38. अम्लीय वर्षा स्मारक के संगमरमर को संक्षारित करती है। घटना को भी कहा जाता है।

  • (A) संगमरमर वृद्धि
  • (B) संगमरमर विकास
  • (C) संगमरमर कैंसर
  • (D) संगमरमर अनियमता

सही उत्तर – (C) संगमरमर कैंसर

 

39. निम्नलिखित में से कौन सा यूनेस्को सूची के अनुसार एक विरासत स्थल नहीं है ?

  • (A) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
  • (B) जयपुर शहर
  • (C) जंतर मंतर
  • (D) बीकानेर का किला

सही उत्तर – (D) बीकानेर का किला

 

40. राजस्थान का राज्य नृत्य क्या है ?

  • (A) मुंडारी
  • (B) घूमर
  • (C) भांगड़ा
  • (D) पोवाड़ा

सही उत्तर – (B) घूमर

 

Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 Solved Questions 41 to 75

 

Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 Solved Questions 41 to 75
Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 Solved Questions 41 to 75

 

41.निम्नलिखित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है ? 

  • (A) घग्गर 
  • (B) लूनी
  • (C) माही
  • (D) चंबल 

सही उत्तर – (D) चंबल 

 

42. प्रागैतिहासिक स्थल कालीबंगन राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) बीकानेर
  • (B) जयपुर
  • (C) जैसलमेर
  • (D) हनुमानगढ़

सही उत्तर – (D) हनुमानगढ़

 

43. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है ? 

  •   शब्द-युग्म     अर्थ-भेद
  • (A) सबल – संबल  शक्तिशाली – सहारा
  • (B) हिय – हय   हृदय – घोड़ा
  • (C) हेम -हिम  स्वर्ण -पर्वत
  • (D) शोक- शौक  दुःख -आदत

सही उत्तर – (C) हेम -हिम  स्वर्ण -पर्वत

 

44. ‘छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल कहावत का सही अर्थ बताइये ।

  • (A) योग्य पात्र को अच्छी वस्तु की प्राप्ति
  • (B) अयोग्य पात्र को अच्छी वस्तु की प्राप्ति
  • (C) तेल की खुशबू
  • (D) सिर में दर्द होना

सही उत्तर – (B) अयोग्य पात्र को अच्छी वस्तु की प्राप्ति

 

45. ‘टाट उलटना’ मुहावरे का अर्थ है

  • (A) चालाकी से ले लेना
  • (B) बेकार का काम करना
  • (C) दिवाला निकलना
  • (D) बेइज्जती करना

सही उत्तर – (C) दिवाला निकलना

 

46. निम्नलिखित में से किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग तथा प्रत्यय (दोनों) का प्रयोग हुआ है ?

  • (A) अभिमुख, अधिगृह
  • (B) अधिकार, प्रतिनायक
  • (C) प्रतिनिधित्व, पारिश्रमिक
  • (D) स्वदेशी, प्रतिकूल

सही उत्तर – (C) प्रतिनिधित्व, पारिश्रमिक

 

47. किस शब्द में ‘आवट’ प्रत्यय नहीं है?

  • (A) रुकावट
  • (B) महावट
  • (C) सजावट
  • (D) थकावट

सही उत्तर – महावट

 

48. निम्न में से किस शब्द का संधि विच्छेद सही नहीं है?

  • (A) सम् + विधान 
  • (B) नमः + कार
  • (C) महा + उष्ण
  • (D) गा + अक

सही उत्तर – (D) गा + अक

 

HPTET 2023 Exam Dates Announced – Everything You Need To Know

 

48. ‘समुद्रोर्मि’ शब्द किस संधि से बना है ?

  • (A) दीर्घ संधि
  • (B) वृद्धि संधि
  • (C) गुण संधि
  • (D) यंण संधि

सही उत्तर – (C) गुण संधि

 

49. इनमें से कौन बहुव्रीहि समास का उदाहरण नहीं है ?

  • (A) नीलकंठ
  • (B) गिरिधारी
  • (C) चन्द्रभाल
  • (D) कमलनयन

सही उत्तर – (D) कमलनयन

 

50. किसी सार्थक शब्द का प्रयोग वाक्य में होता है तो उसे कहते हैं

  • (A) पद
  • (B) शब्द 
  • (C) वाक्य
  • (D) प्रोक्ति

सही उत्तर – (A) पद

 

51. इनमें से सकर्मक क्रिया का उदाहरण नहीं है

  • (A) रमेश कविता लिखता है।
  • (B) अध्यापक पुस्तक लाता है।
  • (C) मोहन रोता है।
  • (D) माँ रोटी पकाती है।

सही उत्तर – (C) मोहन रोता है।

 

52.  किस विकल्प में पुलिंग शब्द नहीं है ?

  • (A) मोती, नियम
  • (B) अनुमान, विहार
  • (C) मिठास, उदासी
  • (D) साधन, पोषण

सही उत्तर – (C) मिठास, उदासी

 

53. निम्नलिखित में से किस विकल्प में मिश्र वाक्य नहीं है ?

  • (A) उसने कहा कि मैं निर्दोष हैं।
  • (B) रमेश चित्र दिखा रहा है और गीता चित्र बना रही है।
  • (C) जो लड़का गाता है, वह आ रहा है।
  • (D) यह पका आम है इसीलिए मीठा है। 

सही उत्तर – (D) यह पका आम है इसीलिए मीठा है। 

 

54. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध वाक्य है ?

  • (A) फल बच्चे को काटकर खिलाओ।
  • (B) वह मेरे बाद पैदा हुआ था।
  • (C) कृष्ण राधा रास कर रही हैं।
  • (D) क्या आप यह पत्र पढ़ लिए हैं ? –

सही उत्तर –

 

55. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है ?

  • (A) बरसात के चार महीने चातुर्मास्य
  • (B) तीन वेदों को जानने वाला – – त्रिवेदी
  • (C) जिसकी इच्छा की गई हो – परिहार्य
  • (D) शक्ति का उपासक – शाक्त 

सही उत्तर – (C) जिसकी इच्छा की गई हो – परिहार्य

 

56. ‘रमा’ चली आ में उद्देश्य है

  • (A) चली 
  • (B) रमा 
  • (C) आ
  • (D) कोई नहीं

सही उत्तर – (B) रमा 

 

57. एक मूल शब्द से दूसरा नया शब्द बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं – 

  • (A) प्रपत्ति 
  • (B) व्युत्पत्ति
  • (C) निर्मिति
  • (D) रीति

सही उत्तर – (B) व्युत्पत्ति

 

58. जिस धातु से सूचित होने वाला व्यापार और उसका फल कर्तों ही परे पड़े उसे धातु कहते हैं।

  • (A) अकर्मक
  • (B) सकर्मक
  • (C) सजातीय
  • (D) विजातीय

सही उत्तर – (A) अकर्मक

 

59. जब एक ही शब्दभेद के दो शब्दों के बीच में समुच्चयबोधक न हो, तब इस चिह्न का प्रयोग होता

  • (A) पूर्णविराम
  • (B) अर्द्धविराम
  • (C) अल्पविराम
  • (D) आश्चर्यचिह्न

सही उत्तर – (C) अल्पविराम

 

60. ‘तौलिया’ किस भाषा का शब्द है ?

  • A) पुर्तगाली 
  • (B) अंग्रेजी
  • (C) बागला
  • (D) उर्दू

सही उत्तर -A) पुर्तगाली 

 

61. निम्नलिखित में से कौन से शब्द की वर्तनी शुद्ध है?

(A) व्यावारिक

(C) व्यवहारिक

(B) व्यावहारीक

(D) व्यवाहरिक

सही उत्तर –

 

61. ‘मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो’ में निम्नलिखित में कौन सा रस है ?

  • (A) अद्भुत
  • (B) वीर
  • (C) श्रृंगार
  • (D) वात्सल्य

सही उत्तर – (D) वात्सल्य

 

62. अगर वह काम करता होता, तो अब तक चतुर हो जाता।’ में है.

  • (A) संभाव्य वर्तमान काल
  • (B) संदिग्ध वर्तमान काल
  • (C) अपूर्ण संकेतार्थ काल
  • (D) अपूर्ण भूतकाल

सही उत्तर –  (C) अपूर्ण संकेतार्थ काल

 

63. जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण है?

  • (A) घर
  • (B) धीरज
  • (C) पीड़ा 
  • (D) दौड़

सही उत्तर – (A) घर

 

64. अनिश्चयवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन सा है?

  • (A) सो 
  • (B) कोई
  • (C) कौन
  • (D) क्या 

सही उत्तर – (B) कोई

 

65. पाँच वटो का समाहार को इंगित करता सार्थक शब्द है

  • (A) पंचानन
  • (B) पंचामृत
  • (C) पंचवट
  • (D) पंचर्मी

सही उत्तर – (A) पंचानन

 

166. कोढ़ में खाज होना मुहावरे का अर्थ है

  • (A) एक दुःख पर दूसरा दुःख होना
  • (B) बुरी तरह पीछे पेड़ना
  • (C) जान-बूझकर अन्याय सहना
  • (D) अत्यधिक साहसी होना

सही उत्तर – (A) एक दुःख पर दूसरा दुःख होना

 

67. निम्नलिखित में से किस विकल्प में संयुक्त वाक्य है ?

  • (A) काम पूरा करो और जाओ।
  • (B) यदि काम पूरा नहीं हुआ तो शिक्षा होगी।
  • (C) ज्यादा बारिश होने पर सब बरबाद हो जाएगा।
  • (D) उसने गलत काम करके अवश्य कमाया।

सही उत्तर – (A) काम पूरा करो और जाओ।

 

68. आपका व्यवसाय दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करेगा। दिन दूनी रात- -चौगुनी उन्नति’ मुहावरे का कौन सा सही अर्थ है ?

  • (A) दिन ईद और रात शब्बेरात होना ।
  • (B) दिन फिर जाना ।
  • (C) दिन भारी हो जाना ।
  • (D) अच्छी तरक्की होना।

सही उत्तर – (D) अच्छी तरक्की होना।

 

69. किस विकल्प में दोनों वर्ण अल्प प्राण हैं ?

  • (A) छ, झ
  • (B) ठ, थ
  • (C) क. ग 
  • (D) अ, आ

सही उत्तर – (C) क. ग 

 

70. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द देशज नहीं है

  • (A) तेंदुआ
  • (B) कचोट
  • (C) करवट
  • (D) कंचन

सही उत्तर – (D) कंचन

 

71. निम्नलिखित में से अर्ध स्वर कौन सा है?

  • (A) य
  • (B) प
  • (C) त्र
  • (D) क्ष

सही उत्तर – (A) य

 

72. किस विकल्प में सभी घोष ध्वनियाँ हैं ?

  • (A) क, ग
  • (B) ग, घ
  • (C) च, झ
  • (D) त, ध

सही उत्तर – (B) ग, घ

 

73. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं

  • (A) कुबेर, वैश्रवण, यक्षराज
  • (B) चाप, धनु, चपला
  • (C) निर्वाण, कैवल्य, मुक्ति
  • (D) रसना, जिह्वा, जीभ

सही उत्तर – (B) चाप, धनु, चपला

 

74. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची हैं ?

  • (A) शार्दूल, केशरी, गजराज
  • (B) अनुपम, अद्भुत, अनूठा
  • (C) आगार, भंडार, अंगार
  • (D) सविता, सूर्य, स्त्री 

सही उत्तर – (B) अनुपम, अद्भुत, अनूठा

 

75. किस विकल्प में सही विलोम-युग्म नहीं है ?

  •  (A) समास – व्यास
  • (C) प्रसन्न – विषण्ण
  • (B) भोक्ता-भोग्य
  • (D) दुर्गम – सुगम

सही उत्तर – (C) प्रसन्न – विषण्ण

 

इस ब्लॉग में हमने Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 पर चर्चा की है। यह सवाल अधिकांश आर्थिक मुद्दों को समझने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमने इस ब्लॉग में उन सवालों के जवाब दिए हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित होंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आप इस ब्लॉग Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 को पढ़कर अपनी आर्थिक ज्ञान को बढ़ा सकेंगे। यदि आपके मन में Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

 

 

Our Useful Links

Telegram Page Click Here
Facebook Page Click Here
Facebook Group Click Here

 

Also Read – Economic Survey 2022-23

Also Read – हिमाचल बजट 2023-24

Also Read – OSCAR Winners 2023

Also Read – Economic Survey 2022-23

Also Read – Sukhvinder Singh Sukhu Biography in Hindi

Also Read– Solved GK MCQ Questions with Answers – NCERT Books

Also Read – HP Junior Scale Stenographer 2022 Solved Exam

Leave a Comment

error: Content is protected !!