6200 पदों पर एनटीटी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर फिर लगी रोक

6200 पदों पर एनटीटी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर फिर लगी रोक

Facebook
WhatsApp
Telegram
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Me

हिमाचल में 6200 पदों पर होने वाली एनटीटी शिक्षक भर्ती होल्ड हो गई है। हाई कोर्ट के अंतिम फैसले तक अब सरकार इस भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाएगी। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रोनिक कॉर्पोरेशन ने भर्ती प्रक्रिया को अभी रोक दिया है। सूत्रों की मानें तो अब इस शैक्षणिक सत्र के लिए 3 से 4 माह का समय बचा है। ऐसे में अब अप्रैल तक इस भर्ती को होल्ड करने की योजना कॉर्पोरेशन व विभाग की है। जानकारी यह भी है कि इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ने इस भर्ती के लिए निजी कंपनियों को हायर भी कर दिया है। अब ये कंपनियां जिलावाइज सरकार के आदेशों पर भर्ती के लिए आवेदन पक्रिया शुरू करेंगी।

एनटीटी भर्ती के होल्ड करने से हजारों युवाओं को झटका लगा

इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ने एनटीटी भर्ती के लिए निजी कंपनियों को हायर बाद अब कंपनियां जिलावाइज सरकार के आदेशों पर एनटीटी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन पक्रिया शुरू करेंगी। हालांकि एनटीटी भर्ती के होल्ड करने से हजारों युवाओं को झटका लगा है। खासतौर पर ऐसे युवा जिनके पास एनटीटी का दो साल का डिप्लोमा है। उन युवाओं को अब फिर से नौकरी के थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। विभागीय जानकारी के अनुसार हिमाचल में 500 से भी कम ऐसे अभ्यर्थियों की सूचना मिली है, जिनके पास एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों से दो साल का डिप्लोमा है। एनटीटी भर्ती को सफल बनाने के लिए पहले से ही सरकार व विभाग के सामने कई दिक्कतें हैं। अब भर्ती होल्ड होने से जिन स्कूलों में जरूरत के आधार पर शिक्षकों को नियुक्त करना भी था, वहां भी छात्रों को अगले सत्र तक का इंतजार करना पड़ेगा। दिसंबर में विंटर क्लोजिंग स्कूलों में फाइनल एग्जाम होने के बाद यह सत्र खत्म हो जाएगा। उसके बाद समर स्कूलों में मार्च में 2023, 2024 का यह सत्र समाप्त हो जाएगा। अब विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल तक का इंतजार किया जाएगा, तब तक हाईकोर्ट से भी फैसला आ जाएगा।

एनटीटी भर्ती के होल्ड करने से हजारों युवाओं को झटका लगा
                                                                         एनटीटी भर्ती के होल्ड करने से हजारों युवाओं को झटका लगा

एनटीटी भर्ती पर निपुण जिंदल का बयान

कोर्ट में अभी आउटसोर्स का मामला चल रहा है। ऐसे भर्ती को होल्ड किया गया है। हाई | कोर्ट का फैसला आने के बाद ही एनटीटी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
– निपुण जिंदल एमडी, इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन |

प्री-प्राइमरी में पढ़ रहे 48000 छात्र

सरकारी स्कूलों में लगभग 48 हजार छात्र प्री-प्राइमरी में पढ़ाई कर रहे है। इन छोटे छात्रों को पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नहीं है। जेबीटी शिक्षको ने ही इनकी पढ़ाई का जिम्मा लिया है। फिलहाल आने वाले समय में सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर एनटीटी शिक्षकों की भर्ती होगी। शिक्षा विभाग ने 6200 स्कूलों की छात्र संख्या के आधार पर जिलावाइज ब्योरा एक्पीईडीसी को भेजा है। विभाग ने एचपीईडीसी को कहा है कि पहले 20 से ज्यादा छात्रों की संख्या वाले स्कूलों में एनटीटी को नियुक्त किया जाए। उसके बाद 15 और फिर 10 या उससे कम संख्या वाले छात्र वाले स्कूलों में एनटीटी को नियुक्ति दी जाए ताकि छात्रों की पढ़ाई तय नियमों के तहत स्कूलों में हो सकें।

Most Important Links

Telegram Page Click Here
Facebook Page Click Here
Instagram Page Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!