कुल्लू शास्त्री और भाषा अध्यापक काउंसलिंग

कुल्लू शास्त्री और भाषा अध्यापक के लिए भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की काउंसलिंग आज और कल

Facebook
WhatsApp
Telegram
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Me

कुल्लू शास्त्री और भाषा अध्यापक काउंसलिंग – शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू ने जानकारी दी हैं कि शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय द्वारा जिला कैडर से संबंधित सीएंडवी वर्ग शास्त्री और भाषा अध्यापक भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की बैचवाइज काउंसिलिंग आज यानी 9 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रही है । कुल्लू शास्त्री और भाषा अध्यापक काउंसलिंग में भाग लेने वाले पात्र उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ कार्यालय उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू स्थित लोअर बिंग में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करवाए ।

 

कुल्लू शास्त्री और भाषा अध्यापक काउंसलिंग ओवरव्यू 

 

कुल्लू शास्त्री और भाषा अध्यापक काउंसलिंग कुल 15 पदों के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें शास्त्री के 12 और भाषा अध्यापक के 3 पद शामिल है । शास्त्री की काउंसलिंग 9 अक्टूबर को जबकि भाषा अध्यापक पदों  की काउंसलिंग 10 अक्टूबर को आयोजित होगी ।

काउंसिलिंग आयोजनकर्ता  शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू
कुल पद 15 (शास्त्री 12 पद और भाषा अध्यापक  3 पद)
शास्त्री पद काउंसिलिंग तिथि 9 अक्तूबर 2023 
भाषा अध्यापक काउंसिलिंग तिथि 10 अक्तूबर 2023
काउंसिलिंग स्थान कार्यालय उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू स्थित लोअर बिंग
दूरभाष नंंबर 01302-222679

 

शास्त्री पदों की संख्या व बैच वर्ष

शास्त्री अध्यापकों के  भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की बैचवाइज वर्ष व पदों की संख्या को नीचे तालिका में दर्शाया गया है जिसमें 8 पद सामान्य श्रेणी 2019 बैच तक, 1 पद अनुसूचित जाति 2019 बैच तक, 2 पद अन्य पिछड़ा वर्ग 2019 बैच तक तथा एक पद अनुसूचित जनजाति 2020 बैच तक है

कैटेगरी पद बैच
सामान्य श्रेणी (Generel Category) आठ पद 2019 बैच तक
अनुसूचित जाति  (Schedule Caste) एक पद 2019 बैच तक
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) दो पद 2019 बैच तक
अनुसूचित जनजाति (Schedule Tribe) एक पद 2020 बैच तक

भाषा अध्यापक पदों की संख्या व बैच वर्ष

भाषा अध्यापक की काउंसिलिंग के लिए 2 पद सामान्य वर्ग 2008 बैच तक तथा एक पद अनुसूचित जाति 2008 बैच तक के उम्मीदवारों को बैचवाइज इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है

कैटेगरी पद बैच
सामान्य श्रेणी (Generel Category) दो  पद 2008 बैच तक
अनुसूचित जाति  (Schedule Caste) एक पद 2008 बैच तक

 

साक्षात्कार पत्र

कुल्लू शास्त्री और भाषा अध्यापक काउंसलिंग में भाग लेने वाले पात्र उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार साक्षात्कार पत्र जारी कर दिए गए हैं। यदि किसी पात्र उम्मीदवार को कॉल लैटर नहीं मिले हैं, वे सीधे भी अपने दस्तावेज जैसे शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाणपत्र, भूतपूर्व सैनिक कार्यालय से आश्रित प्रमाणपत्र व तहसीलदार से इस आशय का प्रमाणपत्र व शपथपत्र कि पूर्व में परिवार से भूतपूर्व सैनिक व उसके आश्रित में कोई भी सरकारी व अर्द्ध सरकारी नौकरी में नहीं लगा है और चरित्र प्रमाण पत्र इत्यादि कार्यालय में अपनी काउंसलिंग तिथि के दौरान जमा करवा सकते हैं। 

 

 काउंसलिंग महत्वपूर्ण तिथियां

शास्त्री पद काउंसिलिंग तिथि 9 अक्तूबर 2023 
भाषा अध्यापक काउंसिलिंग तिथि 10 अक्तूबर 2023 

काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

काउंसलिंग के लिए  कुछ अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नीचे दर्शाया गया है –

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र । 
  • हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाणपत्र । 
  • भूतपूर्व सैनिक कार्यालय से आश्रित प्रमाणपत्र । 
  • तहसीलदार प्रमाणपत्र व शपथपत्र जिसमें पूर्व में परिवार से भूतपूर्व सैनिक व उसके आश्रित में कोई भी सरकारी व अर्द्ध सरकारी नौकरी में न लगा हुआ हो । 
  • चरित्र प्रमाण पत्र । 
  • जाति प्रमाण पत्र यदि जाति  विशेष से सम्बन्ध रखते हो । 

 

दूरभाष नंंबर 

 काउंसलिंग की अधिक जानकारी के लिए  दूरभाष नंंबर 01302-222679 पर संपर्क कर सकते हैं। पात्र उम्मीदवार शास्त्री पद के लिए 9 अक्तूबर तथा भाषा अध्यापक पद के लिए उम्मीदवार 10 अक्तूबर को काऊंसलिंग के दौरान अपने दस्तावेज जमा करवा सकते हैं। 

Our Useful Links

Telegram Page Click Here
Facebook Page Click Here
Facebook Group Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!