Jan-Dec 2023 Objective Current Affairs Set -2

Jan-Dec 2023: Objective Current Affairs Set -2

Facebook
WhatsApp
Telegram
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Me

Jan-Dec 2023: Objective Current Affairs Set -2:  हम इस ब्लॉग में Jan-Dec 2023: Objective Current Affairs Set -2  को देखेंगे । यह सीरीज 10 या उससे अधिक भागो में आएगी जो कि HPPSC, राज्य चयन आयोग, Patwari, HPTET, SSC, IBPS तथा अन्य राज्यों में होने वाली परीक्षाओं के लिए ज़रूरी है। साल 2023 परीक्षा के लिहाज से अति महत्वपूर्ण रहा है जिसे हम Objective Current Affairs से नीचे देखेंगे ।

1. Global Hunger Index 2023 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?

(A) 101वां
(B) 111वां
(C) 121वां
(D) 131वां

2. विश्व एथलेटिक्स ने वर्ष 2023 के ‘एथलीट ऑफ द ईयर’ के लिए किसे नामित किया है?

(A) नीरज चोपड़ा
(B) कार्स्टन वारहोल्म 
(C) अल्वारो मार्टिन 
(D) नोह लायल्स

3. एशियन गेम्स 2023 में भारत ने कुल कितने गोल्ड मेडल जीते?

(A) 28 गोल्ड मेडल 
(B) 30 गोल्ड मेडल
(C) 38 गोल्ड मेडल
(D) 41 गोल्ड मेडल

4. वर्ष 2023 के शांति नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) दिमित्री मुराटोव
(B) नरगिस मोहम्मदी
(C) एलेस बालियात्स्की
(D) मारिया रेसा

नोबेल पुरस्कार 2023
                                                                               नोबेल पुरस्कार 2023

 

5. विश्व पर्यावरण दिवस 2023 का थीम है?

(A) प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान
(B) पर्यावरण की सुरक्षा
(C)  प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करो
(D) इनमें से कोई नहीं

6. ‘ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023’ में भारत की रैंक क्या है?

(A) 40वां रैंक 
(B) 46वां रैंक 
(C) 51वां रैंक 
(D) 81वां रैंक 

7. ऑस्कर 2024 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में किस फिल्म को नामित किया गया है?

(A) गदर-2
(B) जवान
(C) 2018: एवरीवन एज ए हीरो
(D) छेलो शो

8. हाल ही में खबरों में रहा ‘झूलाघाट सस्पेंशन ब्रिज’ का संबंध किन दो देशों से है?

(A) भारत-नेपाल
(C) भारत-पाकिस्तान 
(B) भारत-बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान-बांग्लादेश

9. हाल ही में कोलिनस डिक्शनरी ने वर्ड ऑफ द ईयर 2023 किसे चुना गया है?

(A) AI
(C) Hallucinate
(B) Authentic
(D) Goblin Mode

10. हाल ही में किस प्रसिद्ध लेखिका का उपन्यास ‘वेस्टर्न लेन’ बुकर पुरस्कार 2023 के लिए शार्टलिस्ट हुआ है ?

(A) सौम्या स्वामीनाथन
(B) चेतना मारू
(C) डेमन गलगुट
(D) शेहान करुणातिलका

11. हाल ही में डोप टेस्ट में फेल होने के कारण, किस महिला वेटलिफ्टर पर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है?

(A) संजीता चानू
(B) रेणु बाला चानू
(C) सकीना खातून
(D) मीराबाई चानू

12.  मार्च, 2023 को इसरो द्वारा लांच किए गए ‘वन बेव इंडिया मिशन-2’ के लिए इस्तेमाल किए गए लांच वाहन का नाम क्या है?

(A) LVM3-M3
(B) PSLV-C50
(C) GSLV-MK III
(D) GSLV-F10

13. कौन-सा राज्य हाल ही में ‘स्वास्थ्य का अधिकार बिल (Right to Health Bill)’ पारित करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?

(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान

14. वर्ष 2024 में आयोजन होने वाले 109वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस की मेजबानी कौन करेगा ?

(A) दिल्ली यूनिवर्सिटी
(B) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
(B) बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
(D) पटना यूनिवर्सिटी

15. हाल ही हुए नियुक्तियों के संबंध में कौन सुमेलित है?

व्यक्ति                          संबंधित क्षेत्र

(A) नतासा पर्क मुसर – स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति
(B) जियोर्जिया मेलोनी  – इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री
(C) रुचिरा कंबोज – संयुक्त राष्ट्र में भारत की नई राजदूत
(D) उपर्युक्त सभी

16. विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की पहली महिला महासचिव किसे नियुक्त किया गया है?

(A) सेलेस्टे सौलो
(B) ख्याना बरनावी
(C) सुसान अरनॉल्ड
(D) रेबेका ग्रिन्सपैन

17.  हाल ही में किस खिलाड़ी को वर्ष 2023 के ‘बैलन डी ओर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है

(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(B) लियोनेल मेसी
(C) सुनील छेत्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. भारत का पहला शहर कौन सा है जिसे यूनेस्को ने सिटी आफ लिटरेचर के रूप में मान्यता दी है

(A) ग्वालियर
(B) कोझिकोड
(C) एर्नाकुलम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. हाल ही हुए नियुक्तियों के संबंध में कौन सुमेलित है?

व्यक्ति                               संबंधित क्षेत्र

(A) नौरा अल मतरोशी – UAE की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री
(B) इंदरमीत गिल – विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री
(C) संजय कुमार अग्रवाल- केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष
(D) उपर्युक्त सभी

20. हाल ही में अपने सभी जिलों में हॉलमार्किंग केंद्र स्थापित करने वाला पहला राज्य कौन बना है

(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) असम
(D) महाराष्ट्र

21. ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

  1. इस शिक्षा मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया |
  2. एपीएएआर के तहत, प्री – प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा शिक्षा तक प्रत्येक छात्र को एक विशिष्ट पहचान संख्या मिलेगी |
    ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है ?
    (A)  केवल 1
    (B)  केवल 2
    (C)  1और 2 दोनों
    (D)  न तो 1 और न ही 2

 

22. हेपेटाइटिस सी के उन्मूलन की दिशा में डब्ल्यूएचओ द्वारा ‘गोल्ड टियर’ का दर्जा हासिल करने वाला पहला देश कौन बन गया है

(A) मिस्त्र
(B) चीन
(C) भारत
(D) इजराइल

23. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अहमदनगर जिले का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है?

(A) रानी लक्ष्मीबाई नगर
(B) अहिल्यानगर
(C) सावित्रीबाई फुले नगर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

1. मई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया।
2.  जून 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सूरीनाम ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया।

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 एवं 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

25. हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2023  के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?

(A) आईपीएल 2023 का  खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर अपने नाम किया।
(B) चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की पांचवीं बार चैंपियन बनी।
(C) आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
(D) इनमें से कोई नहीं

Jan-Dec 2023: Objective Current Affairs Set -2 HPPSCSTUDENT.IN
आईपीएल 2023

 

26. प्रथम जनजातीय खेल महोत्सव का आयोजन किस राज्य में किया गया ?

(A) ओडिशा
(B) असम
(C) झारखण्ड
(D) छत्तीसगढ़

27. किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को 10,000 रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की है?

(A) हरियाणा
(B) उत्तराखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान

28. किस राज्य सरकार के द्वारा जेलों का नाम बदलकर सुधार गृह किया गया है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) बिहार

29. ECA International ‘s Cost of living Ranking 2023 के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?

(A) न्यूयॉर्क
(B) सिंगापूर
(C) लंदन
(D) पेरिस

30. नवंबर 2023 में पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन किस देश में किया गया है ?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) ब्रिटेन 
(D) चीन

Our Useful Links

Telegram Page Click Here
Facebook Page Click Here
Facebook Group Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!