Jan-Dec 2023 Objective Current Affairs Set -1

Jan-Dec 2023: Objective Current Affairs Set -1

Facebook
WhatsApp
Telegram
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Me

Jan-Dec 2023: Objective Current Affairs Set -1:  हम इस ब्लॉग में Jan-Dec 2023: Objective Current Affairs Set -1  को देखेंगे । यह सीरीज 10 या उससे अधिक भागो में आएगी जो कि HPPSC, राज्य चयन आयोग, Patwari, HPTET, SSC, IBPS तथा अन्य राज्यों में होने वाली परीक्षाओं के लिए ज़रूरी है। साल 2023 परीक्षा के लिहाज से अति महत्वपूर्ण रहा है जिसे हम Objective Current Affairs के माध्यम से नीचे देखेंगे ।

1. नॉर्थ चैनल को पार करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र (18 साल और 125 दिन) के व्यक्ति कौन बने?

(A) संदीप सेजवाल
(B) अंशुमन झिंगरन
(C) माना पटेल
(D) श्रीहरि नटराज

2. निम्नलिखित में से कौन उत्तर भारत की पहली नदी पुनर्जीवन परियोजना है ?

(A) प्रोजेक्ट देविका
(C) प्रोजेक्ट सावित्री
(B) प्रोजेक्ट रुद्र
(D) प्रोजेक्ट व्यास

3. 06 मई, 2023 को आयोजित ऑपरेशन गोल्डन ऑर्ब’ का संबंध किससे है?

[A] साइबर हेकरों की गिरफ़्तारी
[B] तुर्कीये द्वारा ISIS प्रमुख को मारना
[C] ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स III की ताजपोशी
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. इसरो ने अपने मिशन गगनयान में हाल ही में किस क्रू एस्केप मॉडल का परीक्षण किया है?

(a) आईएडीटी-1
(b) पीएटी-1
(c)  टीवी-डी 1
(d) उपर्युक्त सभी

5. हाल ही में अरब सागर में आए चक्रवात ‘तेज’ का नामकरण किसने किया है?

(a) ईरान
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) यमन

6. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. भारत 80 वें स्थान पर है।
2. सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही हैं?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2      

7. हाल ही में डॉ एम एस स्वामीनाथन का निधन हो गया, उनके संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करे: –

1. इन्हें 1972 में ‘पद्म भूषण’ और 1989 में ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया था ।
2. ये राष्ट्रीय किसान आयोग के अध्यक्ष थे और यह भारत में हरित क्रांति के जनक है।
3. इन्हें 1971 में मैग्सेसे पुरस्कार और 1987 में विश्व खाद्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

ऊपर दिए गए कथनो में से कौन सा सही है

(A) केवल 1 और 2
(C) केवल 3
(B) केवल 1 और 3
(D) 1,2 और 3

8. टाइम्स हायर एजुकेशन 2024 के 20वें संस्करण से संबंधित निम्नलिखित कथनो पर विचार किजिए :-

1. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में ऑक्सफोर्ड विश्विद्यालय शीर्ष स्थान पर रहा।
2. भारत का उच्च शैक्षणिक संस्थान भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर रहा ।

ऊपर दिए गए कथनो में से कौन सा / से सही है। हैं।

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) इनमे से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में से किसने भारत में पहला बाह्य रूप से प्रमाणित AAA – रेटेड सामाजिक बांड जारी किया है?

(A) नेशनल हाउसिंग बैंक
(B) नाबार्ड
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) नीति आयोग

10. हाल ही में में चर्चा में रहा रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस देश का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र है ?

(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) श्रीलंका

11. निम्नलिखित पुस्तकें और लेखक के संबंध में सुमेलित है?

Book Author
Western Learn चेतना मारु
 Novel Zeba: An Accidental Superhero हुमा कुरेशी
 Tales from the Home of Wags and Wiggles विजया राघवन
 ‘Nation Calling’ सोनल गोयल

 

12. पहला वैश्विक हल्दी सम्मलेन 27 सितम्बर को कहां आयोजित किया गया ?

(A) भोपाल
(B) वाराणसी
(C) पटना
(D) मुंबई

13. निम्नलिखित योजनाओ एवं उन्हें लागू करने वाले राज्यों के संबंध में कौन सुमेलित है?

योजना संबंधित राज्य
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना अरुणाचल प्रदेश
गृह आधार योजना गोवा
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना बिहार

 

14. हाल ही में हुए निधन के संबंध में कौन सुमेलित है?

    व्यक्ति                                 संबंधित क्षेत्र

(A) सरोजा वैद्यनाथन              –  भरतनाट्यम गुरु (पद्म भूषण)
(B) ‘जी मारीमुथु                    –  अभिनेता
(C) जियोर्जियो नेपोलिटानों      – इटली के पूर्व राष्ट्रपति
(D) उर्पयुक्त सभी

15. हाल ही में हुए नियुक्ति के संबंध में कौन सुमेलित है?

व्यक्ति संबंधित क्षेत्र
गिरीश चंद्र मुर्मू WHO के बाहरी लेखा परीक्षक (पुनः)
थर्मन शनमुगारत्नम सिंगापुर के राष्ट्रपति
गोकुल सुब्रमण्यम इंटेल इंडिया का अध्यक्ष
हुन मानेट  कंबोडिया के प्रधानमंत्री

 

16. बेलेम घोषणा” के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. ब्राजील में आयोजित दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के बाद इसकी घोषणा की गई।
2. बेलेम घोषणा अमेज़न वर्षावन को बचाने से संबंधित है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और  2
(D) इनमें से कोई नहीं

17. सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा मामलों के संबंध में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति का अध्यक्ष कौन है ?

(A) न्यायमूर्ति शलिनी फणसलकर जोशी
(B) न्यायमूर्ति आशा मेनन
(C) न्यायमूर्ति गीता मित्तल
(D) न्यायमूर्ति जी रोहिणी

मणिपुर हिंसा क्यों ?
                                                                                                 मणिपुर हिंसा क्यों ?

 

18. हाल ही में विदेश्वरी पाठक का निधन हो गया उनके संदर्भ में निम्नलिखित कथनो पर विचार करे : –

1. वह सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक थे ।
2. इन्हें 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था ।
3. उनका जन्म और शिक्षा बिहार में हुआ ।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सही हैं?

(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1
(D) 1,2 और 3

19.  दुनिया की सबसे बड़े कार्यालय भवन के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है?

(A) इसका नाम सूरत डायमंड बोर्स रखा गया है।
(B) इसका निर्माण सूरत, गुजरात में किया गया है
(C) इमारत का पूरा ढांचा नौ आयताकार स्तंभ के रूप में है। 35 एकड़ में फैली 15 मंजिल इमारत को बनाने में 3000 करोड़ रुपये लगे।
(D) उपर्युक्त सभी

20. ‘राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक: एक प्रगति समीक्षा 2023’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. ‘राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2023’ नीति आयोग द्वारा जारी किया गया है।
2. उत्तर प्रदेश में गरीबों की संख्या में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।
3. राष्ट्रीय एमपीआई स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर के तीन समान रूप से महत्वपूर्ण आयामों में अभावों को मापता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(A) केवल 1
(C)  केवल 2 और 3
(B) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

21. जुलाई 2023 में अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?

(A) थलप्पिल प्रदीप
(B) अमित शाह
(B) नरेद्र मोदी
(D) डॉ. के. सिवान

22. अमेरिकी नौसेना के इतिहास में नौसेना संचालन प्रमुख का पद संभालने वाली पहली महिला कौन बनी हैं?

(A) जेन साकी
(B) कैरिन जीन पियरे
(C) सुजैन मालवेक्स
(D) लिसा फ्रैचेटी

23. किस राज्य ने ‘ऑनर ऑफ डेड बॉडी बिल’ 2023 पारित किया है?

(A) गुजरात
(B) मध्यप्रदेश
(B) राजस्थान
(D) तेलंगाना

24. नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तैयारी सूचकांक 2022 के संदर्भ में निम्न कथनों में कौन सा कथन सत्य है?

(A) इस सूचकांक में तमिलनाडु शीर्ष पर है, उसके बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक का स्थान है।
(B) पहाड़ी/हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड शीर्ष स्थान पर है।
(C) केंद्र शासित प्रदेशों और छोटे राज्यों की श्रेणी में गोवा को पहला स्थान मिला। 
(D) उपर्युक्त सभी

25. हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च देश की पहली क्षेत्रीय रैपिड रेल कौनसी है?

(a) नमो रैपिड एक्स
(b) वंदे भारत
(c) नमो भारत
(d) वंदे मेट्रो

26. यूरोपीय संघ के सखारोव मानवाधिकार पुरस्कार-2023 के लिए किसे चुना गयो है?

(a) जीना महसा अमिनी
(b) नर्गेस मोहम्मदी
(c) सुधा मूर्ति
(d) शिवशंकरी

27. हाल ही में तुर्किए से भारत आ रहे मालवाहक जहाज गलैक्सी लीडर लीडर’ का किसने अपहरण किया है?

(a) अलकायदा
(b) हिज़बुल मुजाहिद्दीन
(c) हूती विद्रोही
(d) हमास

28. 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में किन खेलों को हाल ही में शामिल किया गया हैं?

(a) क्रिकेट, स्क्वैश
(b) फ़्लैग फुटबॉल, लैक्रोस
(c) बेसबॉल-सॉफ़्टबॉल
(d) उपर्युक्त सभी

29. हाल ही में हुए नियुक्ति के संबंध में सुमेलित है?

व्यक्ति संबंधित क्षेत्र
मनप्रीत मोनिका सिंह  अमेरिका में पहली महिला सिख न्यायाधीश
अनवार-उल-हक कक्कड़  पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री
गीतिका श्रीवास्तव  पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की पहली महिला प्रमुख
वैभव तनेजा  टेस्ला में मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ)

 

Our Useful Links

Telegram Page Click Here
Facebook Page Click Here
Facebook Group Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!