HPSSC Steno Typist 2022 Post Code 995 Solved Paper

Facebook
WhatsApp
Telegram
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Me

HPSSC Steno Typist 2022 Post Code 995 Solved Paper; Today in our article we will discuss the solution of questions asked in HPSSC Steno Typist 2022 Post Code 995 conducted by Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur. There is a trend of HP Staff Selection Commission Hamirpur that 4 to 5 questions are asked directly in the next examination. It is very useful for your all type of state government competitive exams especially HPPSC, HPPSC Allied Services, HPPSC Naib Tehsildar, HPSSC Sub Inspector, HP TET etc. Hope you like this article of ours and it will be helpful in upcoming exam.

 

HPSSC Steno Typist 2022 Post Code 995 Solved Paper HPPSCSTUDENT.IN

1. Kufri Jyoti is a famous variety of
कुफरी ज्योति किस की एक प्रसिद्ध किस्म है।

(A) टमाटर

(B) आलू

(C) आड़ू

(D) सेब

आलू से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य 
  •  वनस्पति विज्ञान की दृष्टि से यह एक तना है।
  • इसकी उद्गम स्थान दक्षिण अमेरिका का पेरू है।
  • यह गेहूं, धान तथा मक्का के बाद सबसे ज्यादा उगाई जाने वाली फसल है।
  • भारत में यह विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में उगाया जाता है।
  • यह जमीन के नीचे पैदा होता है।
  • आलू के उत्पादन में चीन और रूस के बाद भारत तीसरे स्थान पर है।
2.In ancient times, the Shiwalik mountain was known as
प्राचीन काल में शिवालिक पर्वत को जाना जाता था

(A) मैनाक पर्वत

(B) धौलाधार

(C) पीर पंजाल

(D) ज़ास्कर

शिवालिक से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य 
  • प्राचीन काल में शिवालिक पर्वत को मैनाक पर्वत से जाना जाता था
  • शिवालिक श्रेणी को बाह्य हिमालय भी कहा जाता है।
  • हिमालय पर्वत का सबसे दक्षिणी तथा भौगोलिक रूप से युवा भाग है जो पश्चिम से पूरब तक फैला हुआ है।
  • इसकी औसत ऊंचाई 850-1200 मीटर है
 3. Andhra Hydroelectric Project is constructed on which river?
आंध्रा पनविद्युत परियोजना कौन सी नदी पर निर्मित है ?

(A) यमुना

(B) चेनाब

(C) रावी

(D) व्यास

 4. Nako Lake is located in which district of H.P.?
नाको झील हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?

(A) लाहौल -स्पीति

(B) किन्नौर

(C) चम्बा

(D) सिरमौर

नाको झील से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य 
  • नाको झील भारत में हिमाचल प्रदेश राज्य के किन्नौर जिले के पूह उप-मंडल में एक उच्च ऊंचाई वाली झील है।
  • यह नाको गांव की सीमा का हिस्सा है और इसका नाम इसके नाम पर रखा गया है।
  • यह समुद्र तल से लगभग 3,662 मीटर (12,014 फीट) ऊपर है।
  • झील के पास चार बौद्ध मंदिर हैं।
  • इस स्थान के पास संत पद्मसंभव को एक पैर जैसी छाप दी गई है।
  • कई मील दूर ताशिगांग नामक एक गांव है जिसके चारों ओर कई गुफाएं हैं जहां यह माना जाता है कि गुरु पद्मसंभव ने ध्यान किया था और अनुयायियों को प्रवचन दिया था।
5.Central Institute of Plastic Engineering and Technology is located at.?
केन्द्रीय प्लास्टिक अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान हिमाचल प्रदेश में कौन सी जगह पर स्थित है ?

(A) सुजानपुर

(B) परागपुर

(C) नूरपुर

(D) बद्दी

बद्दी से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य 
  • बद्दी (Baddi) भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के सोलन ज़िले में स्थित एक नगर है।
  • यह  सोलन ज़िले का एक औद्योगिक केन्द्र है।
  • इसकी ऊंचाई 426 मी (1,398 फीट) है
6.Jaswan princely state was founded by which of the following?
निम्नलिखित में से किन्होंने राजसी राज्य जसवाँ की स्थापना की

(A) हरीचंद

(B) हमीरचंद

(C) बीरचंद

(D) पूरबचंद

7.Which has been described by Kalidasa as ‘Devatma’‌?
कालिदास ने किसका वर्णन ‘देवात्मा’ के रूप में किया है।

(A) हिमालयाज

(B) रेणुका झील

(C) रिवालसर झील

(D) यमुना नदी

कालिदास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य 
  • कालिदास तीसरी- चौथी शताब्दी मेे गुप्त साम्राज्य के संस्कृत भाषा के महान कवि और नाटककार थे।
  • मालविकाग्निमित्रम् कालिदास की पहली रचना है, जिसमें राजा अग्निमित्र की कहानी है।
  • अभिज्ञानशाकुंतलम् कालिदास की सबसे प्रसिद्ध रचना है।
8.Rackham Chitkul Sanctuary is near
रक्षम छितकुल अभयारण्य किसके निकट है।

(A) कल्पा

(B) काजा

(C) पांगी

(D) भरमौर

रक्छम छितकुल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य 
  • रक्छम छितकुल अभयारण्य किन्नौर जिले में समुद्र के स्तर से ऊपर 3200-5496 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक लोकप्रिय पर्यटक स्‍थल है।
  • 3411 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला, यह अभयारण्य रेच्कोंग पो क्षेत्र के तीन प्रसिद्ध अभयारण्यों में एक है।
  • यह 1962 में अधिसूचित और वर्ष 1974 पुन अधिसूचित किया गया था।
  • यह अभयारण्य भारतीय हिरण, तेंदुआ, कस्तूरी मृग, नीला भेड़, हिमालयी काला भालू और भूरे भालू के तरह पशुओं की विभिन्न प्रजातियों के लिए घर है

 

Also Read- Solved GK MCQ Questions with Answers – NCERT Books

9.In which month is Dungri fair held?
ढुंगरी मेला कौन से महीने में आयोजित होता है ?.

(A) मई

(B) जुलाई

(C) सितम्बर

(D) नवंबर

ढुंगरी मेले से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य 
  • इसे हडिम्बा देवी मेले के नाम से भी जाना जाता है।
  • ढुंगरी मेला मई महीने में आयोजित होता है ।
  • यह त्योहार तीन दिनों तक चलता है।
  • इसका आयोजन मनाली के पवित्र ढुंगरी वन में स्थित हडिम्बा मंदिर में किया जाता है।
10. Which ruler of Chamba was first to adopt the title of ‘Varman’?
‘वर्मन’ की उपाधि अपनाने वाले चम्बा के पहले शासक कौन थे ?

(A) आदित्य वर्मन

(B) साहिल वर्मन

(C) लक्ष्मण वर्मन

(D) इनमे से कोई नहीं

11. Where is State Forensic Science Laboratory located in H.P.?
 राज्य फॉरेन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला हिमाचल प्रदेश में कहाँ स्थित है ?

(A) पालमपुर

(B) नौणी

(C) वाकनाघाट

(D) जुन्गा

जुन्गा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य 

  • जुन्गा तहसील भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के शिमला जिले में स्थित एक तहसील है।
  • इसकी औसत ऊंचाई 1,582 मीटर (5,190 फीट) है।
  • जुन्गा  जिसे क्योंथल एस्टेट के नाम से भी जाना जाता है, का गठन 1800 ईस्वी से पहले हुआ था।
12. Which of the following projects is undertaken by NTPC?
निम्नलिखित में से कौन सी परियोजना का कारोबार एन.टी.पी.सी. द्वारा किया गया है ?

(A) कोलडैम

(B) पार्बती

(C) चमेरा

(D) बैरा सिऊल

13.  कौन सा त्योहार ‘चित्रों का त्योहार” के रूप में जाना जाता है ?
Which festival is known as ‘Festival of Pictures’?
(A) Chaitraul
(B) Bishu
(C) Losar
(D) Sairi
14. Mulkila glacier is situated in which valley of H.P.?
हिमाचल प्रदेश की कौन सी घाटी में कौन सी घाटी में मुल्कीला हिमनद स्थित है ?

(A) कुल्लू घाटी

(B) कुनिहार घाटी

(C) काँगड़ा घाटी

(D) भागा घाटी

15. Which was the oldest princely state of H.P.?
हिमाचल प्रदेश का सबसे प्राचीन राजसी राज्य कौन सा है ?

(A) भघाट

(B) सिरमौर

(C) सुकेत

(D) भागल

16. Hathidhar is located in which district of H.P.?
हाथीधार हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?

(A) बिलासपुर

(B) हमीरपुर

(C) चम्बा

(D) ऊना

चम्बा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य 

  • यह  रावी नदी के किनारे 996 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है ।
  • चंबा नगर को राजा साहिल वर्मन ने 920 ई. में स्थापित किया था।
  • इस नगर का नाम उन्होंने अपनी प्रिय पुत्री चंपावती के नाम पर रखा।
  • इसकी प्राचीन राजधानी ब्रह्मपुर  थी।
  • भूरी सिंह संग्रहालय चंबा में स्थित है ।
17.Arki School of paintings flourished in which princely state?
कौन से राजसी राज्य में चित्रकला की अर्की शैली की उन्नति हुई थी ?

(A) भागल

(B) बुशहर

(C) सिरमौर

(D) कहलूर

18. Where was indo-Pak Shimla Agreement (1972) concluded?
 इंडो-पाक शिमला समझौता (1972) कहाँ पर किया गया था ?

(A) कुफरी

(B) मशोबरा

(C) बार्नेस कोर्ट

(D) नालदेहरा

 

19. The word ‘Begar’ is a
‘बेगार’ शब्द एक है-

(A) हिंदी शब्द

(B) संस्कृत शब्द

(C) पर्शियन शब्द

(D) अरैबिक शब्द

बेगार से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य 

  • ‘बेगार’ शब्द एक पर्शियन शब्द है
  • मूल्य चुकाए बिना श्रम कराने की प्रथा को बेगार कहते हैं।
  • इसमें श्रमिकों की इच्छा के बिना काम लिया जाता है।
20.In which year ‘Kunihar Praja Mandal’ was established?
‘कुनिहार प्रजा मंडल’ की स्थापना कौन से वर्ष में की गई थी ?
(A) 1939
(B) 1943
(C) 1945
(D) 1947

Leave a Comment

error: Content is protected !!