आचार संहिता के फेर में फिर फंसी शिक्षक भर्ती

आचार संहिता के फेर में फिर फंसी हिमाचल शिक्षक भर्ती 2024

Facebook
WhatsApp
Telegram
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Me

हिमाचल प्रदेश जेबीटी व टीजीटी शिक्षक भर्ती : शिक्षक भर्ती की नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं को एक और झटका लगा है। तीन सीटों पर उपचुनाव के चलते लगी चुनाव आचार संहिता के फेर में लगभग 2160 पदों पर होने वाली बैचवाइज शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया रुक गई है। अब शिक्षक नियुक्तियों के लिए सवा महीने का इंतजार करना पड़ेगा।

हालांकि सरकार व शिक्षा अधिकारियों का दावा है कि बैचवाइज के तहत शिक्षकों को नियुक्तियां इसी माह देने का प्रवास किया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग से परमिशन ली जाएगी। हालांकि 2160 टीजीटी व जेबीटी शिक्षकों को नियुक्ति देने का मामला बड़ा है। इसमें ऐसे क्षेत्रों के युवा भी शामिल हैं, जहां पर चुनाव आचार संहिता लगी है। ऐसे में कहा वह भी जा रहा है कि अब नियुक्तियों का प्रोसेस एक साथ ही चलेगा।

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने बैचवाइज के तहत भरे जाने वाले टीजीटी के पदों के लिए शिक्षकों को स्कूल अलॉट कर दिए है। सिंगल शिक्षक वाले स्कूलों में प्राथमिकता के तौर पर शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा जेबीटी बैचवाइज का रिजल्ट भी तैयार हो गया है। 24 पदों को छोड़कर बाकि पदों के लिए भी जल्द रिजल्ट घोषित किया जाएगा। कुल मिलाकर अब प्रदेश में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई पूरी हो चुकी है। अब नियुक्तियों से पहले चुनाव आयोग से भी चर्चा सरकार करेगी। गौर हो कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग इसी महीने 2160 टीजीटी और जेबीटी शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्ति करने का दावा कर रहा है। इनमें 1132 जेबीटी हैं और 1028 टीजीटी हैं। ये शिक्षक बीते मार्च महीने से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विभाग की ओर से टीजीटी के स्टेशन अलॉट कर दिए गए हैं, लेकिन अभी जेबीटी के स्टेशन अलॉट किए जाने हैं। ऐसे में विभाग जल्द ही जेबीटी को भी स्टेशन अलॉट कर सकता है। इसके बाद इन शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

शास्त्री, ड्राइंग शिक्षक भर्ती के लिए अभी करना होगा इंतजार

उधर शास्त्री भर्ती को लेकर अभी इंतजार करना पड़ेगा। कोर्ट से अंतिम फैसला न आने तक इस प्रक्रिया को फिलहाल बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही ड्राइंग शिक्षक भर्ती के लिए भी नियमों को संशोधित किया जाएगा। उसके बाद यह प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।

शिक्षक भर्ती के लिए चुनाव आयोग से मांगी जाएगी परमिशन

विभागीय जानकारी के अनुसार जिन क्षेत्रों में चुनाव के चलते चुनाव आधार संहिता लगी होगी, वहां के युवाओं को नियुक्ति देने के लिए चुनाव आयोग से परमिशन मांगी जाएगी। उसके बाद प्रदेशभर में टीजीटी, जेबीटी शिक्षक भर्ती की नियुक्ति का प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा।

शिक्षक भर्ती की नियुक्तियों के लिए दो शर्तें

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस मामले को लेकर विधि विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की। उन्होंने समाधान निकालने के लिए कानूनी पहलुओं को देखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कहा कि नियमों के तहत ही विभाग आगे बढ़ेगा। शिक्षा विभाग ने बैचवाइज नियुक्तियों के लिए दो शर्तें लगाई हैं। पहली शर्त यह है कि शिक्षकों को दूरदराज के क्षेत्रों में जहां पद खाली है, वहां पर ही नियुक्ति दी जाएगी। पहली नियुक्ति में कोई बहाना नहीं चलेगा। दूसरी शर्त के अनुसार इन शिक्षकों के लिए रिफ्रेशर कोर्स करवाया जाएगा। बीएड व डीएलएड डिग्री के कई वर्ष बाद इनका नंबर आया है। ऐसे में इन्हें रिफ्रेशर कोर्स करवाया जाएगा।

400 स्कूल बिना शिक्षक: रोहित ठाकुर

बैचवाइज के तहत 2 हजार से ज्यादा शिवको को जल्द ऐसे स्कूलो नियुक्तिया दी जाएंगी, जहां पर एक भी शिक्षक नही है। वहीं सिंगल शिक्षक वाले स्कूलों में भी प्राथमिकता से शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित कुर ने कहा कि प्रदेश में 400 स्कूल विदाउट शिक्षक है, वहीं 3 सिंगल शिक्षक ही पड़ा रहे है। हजार ऐसे स्कूल है, जहां पर उन्होंने कहा कि आयोग से नियुक्तियों को लेकर बात की आएगी। अगर चुनाव आचार सहित वजह से अभी नियुक्तियों की मंजूरी नहीं मिली तो अगले माह नियुक्तियो का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल भी 6 हजार शिक्षकों के भरने की मंजूरी दी है, इस पर भी अब काम होगा।

 

Our Useful Links

Telegram Page Click Here
Facebook Page Click Here
Instagram Page Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!