कांगड़ा जेबीटी काउंसलिंग: 166 पदों पर भर्ती आज से शुरू

कांगड़ा जेबीटी काउंसलिंग

कांगड़ा जेबीटी काउंसलिंग : प्रारंम्भिक शिक्षा विभाग उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा काँगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा जे०बी०टी० (JBT) के वैच आधार पर 166 पदों जनरल-58, जनरल (ईडब्ल्यूएस)-22, जनरल (डब्ल्यूएफएफ)-02, ओबीसी-26, ओबीसी (बीपीएल)- 07, ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ)-01, एससी-34, एससी (बीपीएल)-07, एससी (डब्ल्यूएफएफ)-01, एसटी-06, एसटी (बीपीएल)-02, को भरने हेतु केवल जिला कांगडा के अभ्यर्थी जिनका नाम सबंधित रोजगार कार्यालयों में दर्ज है, उनकी काउंसलिंग बर्गवार (Category wise) दिनांक 20 नवम्बर को जनरल/जनरल ईडब्लूएस/जनरल (डब्ल्यूएफएफ), 21 नवम्बर को ओबीसी/ओबीसी आईआरडीपी/ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) की तथा 22 नवम्बर 2023 को एससी/एससी (आरडीपी/एससी (डब्ल्यूएफएफ)/एसटी/एसटी आईआरडीपी/एसटी (डब्ल्यूएफएफ) की नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में निर्धारित की गई है।

कांगड़ा जेबीटी काउंसलिंग ओवरव्यू 

काँगड़ा जेबीटी काउंसलिंग 2023 से सम्बन्धित उपयोगी ओवरव्यू  नीचे प्रदान किया गया है 

भर्ती बोर्ड प्रारम्भिक शिक्षा विभाग
पोस्ट नाम जे०बी०टी० शिक्षक 
आयु 18 से 45 वर्ष 
कुल पद 166 पद
ऑफिसियल वेबसाइट https://ddeekangra.in/
नई जॉब की जानकारी के लिए के HPPSCSTUDENT टेलीग्राम चैनल को ज़रूर फॉलो करे । Click Here
साक्षात्कार तिथि 20, 21 तथा 22 नवम्बर 2023 (सुबह 10 बजे से 5 बजे तक)
साक्षात्कार स्थान  नर्सरी मिडिल स्कूल, धर्मशाला

कांगड़ा जेबीटी काउंसलिंग रूल्स

काँगड़ा जेबीटी काउंसलिंग प्रकिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो आरएंडपी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो और जो भी अभ्यर्थी उक्त चयन प्रकिया में भाग लेना चाहता है वह निर्धारित तिथि को नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में आ सकता है। अभ्यर्थियों की सूची एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा काँगड़ा स्थित धर्मशाला की website www.ddeekangra.in पर उपलब्ध है, और यह भी सूचित किया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों के नाम जिला कांगडा के रोजगार कार्यालयों दर्ज हैं और उनका नाम सूची नहीं है. वह भी यदि आरएंडपी नियमों के तहत निर्धारित बैच व योग्यता पूर्ण करता हो तो वह भी निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं ।

कांगड़ा जेबीटी काउंसलिंग : जरूरी दस्तावेज

आवेदन प्रपत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और शैक्षणिक योग्यता से सम्बधित व बायोडाटा फार्म कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है जिसे प्रार्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर लें तथा बायोडाटा फार्म काउंसलिंग वाले दिन भर कर साथ लाएं। काँगड़ा जेबीटी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे:

Serial Number Certificate
1 मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र ।
2 10+2 मूल प्रमाण पत्र ।
3 TET पास प्रमाण पत्र ।
4 जे०बी०टी०/ डी०एड० / डी०एल०एड०/ बी०एड०/ डी०एस०ई०/समकक्ष प्रमाण पत्र ।
5  रोजगार कार्यालय पंजीकरण पत्र ।
6 हिम चल/कांगडा का मूल प्रमाण पत्र ।
7 चरित्र प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ
8 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / स्वतंत्रता सेनानी वर्ग सम्बन्धित प्रमाण पत्र। विवाहित महिलाओं के प्रमाण पत्र पैतृक आधार पर हो।
9 आई०आर०डी०पी०/ बी०पी०एल० सबंधित प्रमाण पत्र जो सबंधित बी०डी०ओ० द्वारा प्रति हस्ताक्षरित हो।
10  नवीनत्तम सत्यापित फोटो-1 ।

कांगड़ा जेबीटी काउंसलिंग : मुख्य बिंदु

  • काउंसलिंग केवल जिला कांगड़ा के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी।
  • कांगड़ा जेबीटी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नाम संबंधित रोजगार कार्यालयों में दर्ज होना चाहिए।
  • कांगड़ा जेबीटी काउंसलिंग वर्गवार (Category wise) आयोजित होगी।
  • सामान्य वर्ग के लिए काउंसलिंग 20 नवंबर को होगी।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए काउंसलिंग 21 नवंबर को होगी।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए काउंसलिंग 22 नवंबर को होगी।

 

कांगड़ा जेबीटी काउंसलिंग 2023: शड्यूल

कांगड़ा जेबीटी काउंसलिंग का शड्यूल नीचे दर्शाया गया है –

Sr. No. Category Wise Posts Batch Called District Called for Counselling Date and Time Venue
1 General 31/12/2016 Kangra 20/11/2023 Monday (10:00 AM to 5:00 Pm) Govt. Nursery Middle School Dharamshala (Near Govt.  Degree College Dharamshala)
2 General EWS 31/12/2016 Kangra 20/11/2023 Monday (10:00 AM to 5:00 Pm) Govt. Nursery Middle School Dharamshala (Near Govt.  Degree College Dharamshala)
3 General (WFF) 31/12/2020 Kangra 20/11/2023 Monday (10:00 AM to 5:00 Pm) Govt. Nursery Middle School Dharamshala (Near Govt.  Degree College Dharamshala)
4 OBC 31/12/2016 Kangra 21/11/2023 Tuesday (10:00 AM to 5:00 Pm) Govt. Nursery Middle School Dharamshala (Near Govt.  Degree College Dharamshala)
5 OBC IRDP 31/12/2016 Kangra 21/11/2023 Tuesday (10:00 AM to 5:00 Pm) Govt. Nursery Middle School Dharamshala (Near Govt.  Degree College Dharamshala)
6 OBC (WFF) 31/12/2020 Kangra 21/11/2023 Tuesday (10:00 AM to 5:00 Pm) Govt. Nursery Middle School Dharamshala (Near Govt.  Degree College Dharamshala)
7 SC 31/12/2016 Kangra 22/11/2023 Wednesday (10:00 AM to 5:00 Pm) Govt. Nursery Middle School Dharamshala (Near Govt.  Degree College Dharamshala)
8 SC IRDP 31/12/2016 Kangra 22/11/2023 Wednesday (10:00 AM to 5:00 Pm) Govt. Nursery Middle School Dharamshala (Near Govt.  Degree College Dharamshala)
9 SC (WFF) 31/12/2021 Kangra 22/11/2023 Wednesday (10:00 AM to 5:00 Pm) Govt. Nursery Middle School Dharamshala (Near Govt.  Degree College Dharamshala)
10 ST 31/12/2016 Kangra 22/11/2023 Wednesday (10:00 AM to 5:00 Pm) Govt. Nursery Middle School Dharamshala (Near Govt.  Degree College Dharamshala)
11 ST IRDP 31/12/2016 Kangra 22/11/2023 Wednesday (10:00 AM to 5:00 Pm) Govt. Nursery Middle School Dharamshala (Near Govt.  Degree College Dharamshala)
12 ST (WFF) 31/12/2022 Kangra 22/11/2023 Wednesday (10:00 AM to 5:00 Pm) Govt. Nursery Middle School Dharamshala (Near Govt.  Degree College Dharamshala)

कॉल टू एक्शन:

यदि आप हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से हैं और आप कांगड़ा जेबीटी काउंसलिंग पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो 20 नवंबर से शुरू होने वाली काउंसलिंग में भाग लें। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-223155 पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Read more

HP Revenue Department Class IV Recruitment 2023

HP Revenue Department Class IV Recruitment 2023

HP Revenue Department Class IV Recruitment 2023 : हिमाचल प्रदेश के उपमंडल चच्योट स्थित गोहर के अधीनस्थ कुल 4 पटवार वृत परवाडा, गढवार, किलिंग व मौवी तहसील चच्योट में 5500/- प्रतिमाह मानदेय के आधार पर अंशकालीन कर्मचारियों (चतुर्थ श्रेणी) के 4 रिक्त पद भरे जाने हैं। इन पदों पर नियुक्ति हेतु शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होने के साथ- साथ आवेदन कर्ता का हिमाचल प्रदेश / उसी पटवार क्षेत्र का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिसूचना PER (AP-B) B (15) – 5 /2014 दिनांक 17-04-2017 के अनुसार की जाएगी। 

HP Revenue Department Class IV Recruitment 2023 Overview

Recruitment Board / Organization Office of Sub Divisional Officer Gohar District Mandi HP
Post Name Part-time Employees (Class IV)
Number of Vacancies 4 Vacancies
Post Category HP Revenue Department Jobs 2023
Online Application Starting Date  12 November 2023
Last Date 30 November 2023
Selection Process Document Verification & Personal interview
Official Website www.hpmandi.nic.in
नई जॉब की जानकारी के लिए के HPPSCSTUDENT टेलीग्राम चैनल को ज़रूर फॉलो करे । Click Here

HP Revenue Department Class IV Recruitment 2023: Post Detail

पटवार वृत पदों की संख्या
परवाडा पटवार वृत 01 पद
गढवार पटवार वृत 01 पद
किलिंग पटवार वृत 01 पद
मौवी पटवार वृत 01 पद

HP Revenue Department Class IV Recruitment 2023: Educational Qualification

ऊपर दिए गए पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होनी चाहिए । 

HP Revenue Department Class IV Recruitment 2023: Age Criteria

  • उपर्युक्त पदों हेतु अप्लाई करने के लिए आवेदन कर्ता की आयु 01-01-2023 को 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को उपरी आयु सीमा में पांच (05) वर्ष की छूट प्रदान की गयी है।

HP Revenue Department Class IV Recruitment 2023: Required Certificate

Serial Number Certificate
1 Qualification certificate (10th class certificate, certificate confirming being a permanent resident of the concerned Patwar circle))
2 Notified area or Panchayat (certificate of if any)
3 Certificate issued by the concerned revenue officer of the landless family whose land is less than 01 hectare.
4 Unemployment certificate issued by the competent authority in which it will be mandatory to certify that no person from the said family is employed in government/semi-government service.
5 Disability certificate issued by the competent authority in which the disability is 40% or more.
6 NSS, NCC, National level medal winner in sports competition
7 Certificate of Below Poverty Line (BPL) families whose annual income is less than Rs. 40,000/-
8 Certificate related to widow/divorced/destitute/single woman (if any)
9 Certificate issued by a competent authority for a daughter/orphan (if any)
10 Certificate issued by the competent authority if you have worked in a related post in a government/semi-government organization for five years.

HP Revenue Department Class IV Recruitment 2023: How to Apply

आवेदनकर्ता आवेदन पत्र जिसका नमूना साथ लगा हुआ है , सम्बन्धित आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ सभी औपचारिकताएं पूर्ण करके कार्यालय उपमण्डलाधिकारी गोहर जिला मण्डी हिमाचल प्रदेश के कार्यालय में दिनांक 30/11/2023 तक जमा करवा सकते हैं। इसके बाद प्राप्त होने वाले कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगें।

HP Revenue Department Class IV Recruitment 2023: Important Dates

  • आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 12 नवंबर, 2023
  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 30 नवंबर, 2023

Date of Scrutiny of Application Forms

आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद उक्त पद आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और दी गई वरीयता को ध्यान में रखते हुए योग्यता के आधार पर भरे जाएंगे। आवेदक को अपने दस्तावेजों के सत्यापन या जाँच के लिए अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में निम्नलिखित समय सारणी के अनुसार प्रस्तुत होना चाहिए।

क्रमांक नाम पटवार वृत आवेदन पत्रों की जांच की तारीख
1 परवाडा, गढवार 5-12-2023   सुबह 10 बजे
2 किलिंग, मौवी 6-12-2023 सुबह 10 बजे

 

HP Revenue Department Class IV Recruitment 2023: Contact Information

आवेदक को अपने दस्तावेजों सहित सत्यापन / जाँच हेतू अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में निम्न समय सारणी के अनुसार उपस्थित होना होगाजो आवेदक उपस्थित नहीं होगें, उनके आवेदन रद्द कर दिए जाएंगेअधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01907-250262 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

Read more

मंडी सदर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती 2023

मंडी सदर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती 2023

मंडी सदर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती – समेकित बाल विकास सेवाएं योजना के अन्तर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु मंडी सदर के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने की अधिसूचना जारी की गई है तथा 24 नवंबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बाल विकास परियोजना के अधिकारी मंडी सदर बंदना शर्मा ने जारी किए गए नोटिस के अनुसार, बाल विकास परियोजना के तहत मंडी सदर के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के खाली पदों के लिए भर्ती की जा रही है।

मंडी सदर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती ओवरव्यू 

इन पदों के लिए इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवारों को 24 नवम्बर, 2023 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक  समस्त वांछित दस्तावेजों सहित सादे कागज पर अपना आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय मंडी सदर में जमा करवाना होगा। पात्र महिला आवेदकों के चयन-स्क्रीनिंग के लिए पहली दिसंबर, 2023 को बाल विकास कार्यालय सदर मंडी में  मूल दस्तावेजों सहित प्रातः 10 बजे उपस्थित होना होगा। अधिसूचना के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र मांडल- द्विीय, गुटकर, छलखी, ढाबण – एक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के तथा आंगनबाड़ी केंद्र सोयरा और रठोहा में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों को भरा जाना है। आवदेक का नाम संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में नाम दर्ज होना चाहिए ।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदनकर्ता अपने आवेदन के साथ अपने जाति प्रमाणपत्र को संलग्न कर सकता है, जो कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार या एसडीएम की तरफ से जारी किया गया हो। उन्होंने कहा कि सभी आवेदकों को सुनिश्चित करना चाहिए कि वे 1 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे तक बाल विकास कार्यालय सदर मंडी में सभी मूल दस्तावेजों के साथ मौजूद हों, क्योंकि इसके लिए कोई अलग से पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

भर्ती बोर्ड बाल विकास परियोजना मंडी सदर
पोस्ट नाम आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता
आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य
कुल पद 6 पद
आवेदन की  अंतिम तिथि 24 नवंबर 2023
न्यूनतम  शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास
साक्षात्कार तिथि 1 दिसंबर 2023, सुबह 10 बजे
साक्षात्कार स्थान बाल विकास कार्यालय सदर मंडी

शैक्षणिक योग्यता

मंडी सदर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 + 2 पास रखी गई है।

मंडी सदर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के लिए शर्त

  • 18 से 35 वर्ष की महिलाएं, जो संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र में शामिल होने के लिए पात्र हैं, वहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • मंडी सदर आंगनबाड़ी पदों के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक का परिवार संबंधित आंगनवाडी केंद्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज परिवारों की सूची में शामिल हो तथा परिवार में उसका नाम भी दर्ज हो ।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 50,000 रुपये से कम होनी चाहिए।
  • प्रार्थी का आय प्रमाण पत्र तहसीलदार, नायब तहसीलदार अथवा कार्यकारी दंडाधिकारी ( एसडीएम ) द्वारा जारी किया गया हो ।
  • यदि कोई महिला, जो किसी कार्य में लगी हुई है, आंगनबाड़ी सहायिका या कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन करती है, तो उसकी परिवार की वार्षिक आय की गणना में, वह आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में प्राप्त होने वाले मानदेय से छूट प्राप्त करेगी।
  • इन पदों के लिए केवल हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।

काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

काउंसलिंग के लिए  कुछ अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नीचे दर्शाया गया है –

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र । 
  • हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाणपत्र । 
  • तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाणपत्र व शपथपत्र जिसमें पूर्व में परिवार से भूतपूर्व सैनिक व उसके आश्रित में कोई भी सरकारी व अर्द्ध सरकारी नौकरी में न लगा हुआ हो । 
  • आय प्रमाण पत्र । 
  • जाति प्रमाण पत्र यदि जाति  विशेष से सम्बन्ध रखते हो । 

आवेदन  का तरीका

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण के साथ और आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित 24 नवंबर 2023 शाम 5 बजे तक बाल विकास कार्यालय मंडी सदर में जमा करवा सकती हैं। मंडी सदर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय मंडी सदर में संपर्क किया जा सकता है।

मंडी सदर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां साक्षात्कार तिथि
आवेदन की प्रारम्भ तिथि – 09 नवंबर 2023

आवेदन की अंतिम तिथि – 24 नवंबर 2023

1 दिसंबर 2023, सुबह 10 बजे

साक्षात्कार तिथि 

निर्धारित अवधि में प्राप्त आवेदनों एवं दस्तावेजों का सत्यापन, चयन प्रक्रिया एवं साक्षात्कार 1 दिसंबर 2023, सुबह 10 बजे बाल विकास कार्यालय मंडी सदर में होगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी बंदना शर्मा ने बताया कि 1 दिसंबर के दिन अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियों सहित व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना होगा।

Read more

भोरंज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती 2023

भोरंज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती 2023

बाल विकास परियोजना भोरंज की विभिन्न पंचायतों में 2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 10 सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए  22 नवंबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी भोरंज जीत राम चौधरी ने बताया कि, आंगनवाड़ी केंद्र कक्कड़-1 और कनकरी में आंगनबाडी कार्यकर्ता के एक-एक पद रिक्त भरा जाना है। इसी प्रकार ठारा, मनोह,  जाड़, साहरवीं, रमेहड़ा ,मुंडखर तुलसी-1, सम्मू-2, सधरयाण, तरक्वाड़ी-1 और गरसाहड़-1 में आंगनबाड़ी सहायिकाओं का एक-एक पद भरा जाएगा।

भोरंज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती ओवरव्यू 

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदक सादे कागज पर संबंधित दस्तावेज सहित 29 अक्तूबर 2023 से 22 नवंबर 2023 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास तथा आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष तथा परिवार की वर्षिक आय 50,000 रुपए या इससे कम होनी चाहिए।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि, आवेदन कर्ता अपने आवेदन के साथ जाति प्रमाणपत्र, जो कि, तहसीलदार, नायब तहसीलदार या एसडीएम द्वारा जारी किया गया हो को संलग्न कर सकता है। उन्होंने कहा कि सभी आवेदक एसडीएम कार्यालय, भोरंज में सभी मूल दस्तावेजों के साथ 2 दिसंबर 2023 को 10 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित बनाएं क्योंकि इसके लिए अलग से कोई भी पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

भर्ती बोर्ड बाल विकास परियोजना भोरंज
पोस्ट नाम आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता
आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य
कुल पद 12 (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 2 पद और सहायिका 10 पद)
आवेदन की  अंतिम तिथि 22 नवंबर 2023
न्यूनतम  शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास
साक्षात्कार तिथि 2 दिसंबर 2023, सुबह 11 बजे
साक्षात्कार स्थान एसडीएम कार्यालय, भोरंज

 

शैक्षणिक योग्यता

इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका पदों के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 + 2 पास रखी गई है।

भोरंज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के लिए शर्त

  • संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र में शामिल होने वाले क्षेत्र की 18 से 35 वर्ष की महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए पात्र होंगी ।
  •  पदों के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक का परिवार संबंधित आंगनवाडी केंद्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज परिवारों की सूची में शामिल हो तथा परिवार में उसका नाम भी दर्ज हो ।
  • अभ्यर्थी के परिवार की सभी आय स्रोतों से वार्षिक आय 50,000 रुपये से अधिक न हो
  • आय प्रमाण पत्र- आवेदक का आय प्रमाण पत्र तहसीलदार, नायब तहसीलदार अथवा कार्यकारी दंडाधिकारी ( एसडीएम ) की ओर से जारी किया गया हो ।
  • अगर कोई कार्य में लगी हुई महिला आंगनबाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन करती है, तो उसकी परिवार की वार्षिक आय की गणना में, उसे आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में प्राप्त होने वाले मानदेय से छूट मिलेगी।

काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

काउंसलिंग के लिए  कुछ अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नीचे दर्शाया गया है –

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र । 
  • हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाणपत्र । 
  • तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाणपत्र व शपथपत्र जिसमें पूर्व में परिवार से भूतपूर्व सैनिक व उसके आश्रित में कोई भी सरकारी व अर्द्ध सरकारी नौकरी में न लगा हुआ हो । 
  • आय प्रमाण पत्र । 
  • जाति प्रमाण पत्र यदि जाति  विशेष से सम्बन्ध रखते हो । 

आवेदन  का तरीका

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण के साथ और आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित 22 नवंबर 2023 शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज में जमा करवा सकती हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज में संपर्क किया जा सकता है।

भोरंज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां

 

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां साक्षात्कार तिथि
आवेदन की प्रारम्भ तिथि – 29 अक्तूबर 2023

आवेदन की अंतिम तिथि – 22 नवंबर 2023

2 दिसंबर 2023, सुबह 11 बजे

साक्षात्कार तिथि 

निर्धारित अवधि में प्राप्त आवेदनों एवं दस्तावेजों का सत्यापन, चयन प्रक्रिया एवं साक्षात्कार 2 दिसंबर 2023, सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय, भोरंज, हमीरपुर में होगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने बताया कि 2 दिसंबर के दिन अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियों सहित व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका नियुक्ति के संबंध में असहमति की स्थिति में अभ्यर्थी नियुक्ति के 45 दिन के भीतर एसडीएम, हमीरपुर की न्यायालय में अपील कर सकती हैं। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मासिक मानदेय

चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 9,500 रुपये और सहायिका को 5,200 रुपये मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा ।

Read more

error: Content is protected !!